– लनामिवि प्रकरण में कॉलेज के चार कर्मियों पर गिरेगी गाज! सिंडिकेट की बैठक में जांच कमिटी की रिपोर्ट अनुमोदितदीक्षांत के व्यय सहित कई प्रस्तावों पर लगी मुहरछात्रों के आंदोलन के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई सिंडिकेट की बैठकफोटो- 15परिचय- सिंडिकेट की बैठक में उपस्थित कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा एवं अन्य.दरभंंगा. लनामिवि के सिंडिकेट की बैठक में शुक्रवार को अनुशासन समिति, वित्त समिति, विद्वत परिषद, एमबीए एडवाइजरी काउंसिल एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सलाहकार समिति के अनुशंसित प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया गया. अनुशासन समिति के तहत एमआरएम कॉलेेज की छात्राओं के साथ विवि मुख्यालय पर घटित घटना के लिए कुलपति के निर्देश पर गठित जांच समिति के प्रतिवेदन को अनुमोदित किया गया. सूत्रों की माने तो जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना मेें महाविद्यालय के चार शिक्षकेतर कर्मियों पर गाज गिरने की संभावना बतायी जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. वहीं पीजी हिंदी विभाग के श्यामानंद झा एवं गौरी शंकर प्रसाद को अनुशासन समिति की ओर से निलंबनमुक्त करते हुए अन्य पीजी विभाग में स्थानांतरित किये जाने के अनुशंसित प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. वहीं प्रधानाचार्य डा. आरके मंंडल को निलंबनमुक्त किये जाने के अनुशंसित प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. बैठक में दीक्षांत समारोह के आयोजन के खर्च के लिए वित्त समिति से अनुशंसित प्रस्ताव को संशोधित कर इसके लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया. वहीं 5 फरवरी को सीनेट की बैठक का आयोजन तैयारी एवं बजट पर गहन मंथन किया गया. जीडी कॉलेज के पीटीआई मणि कुमार सिंह के पे-बैंड संबंधी प्रस्ताव, सीनेट के डाटा सदस्यों का पत्र कुलाधिपति को भेजने, मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज में स्व. महंथ रामेश्वर दास की प्रतिमा अनावरण की स्वीकृति का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. इसके अलावा आउटसोर्स के तहत बहाल कर्मियों में से सफल कर्मियों का पारिश्रमिक वृद्धि का भुगतान 1 अप्रील 2015 की तिथि से करने का प्रस्ताव सिंडिकेट सदस्यों ने अनुमोदित किया. विवि में पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त रहने की अवधि में अर्जित अवकाश को स्वीकृत करने, रसायन के लिए विवि चयन समिति गठित कि ये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी. पीटीआई को पदनामित किये जाने के प्रस्ताव पर सिंडिकेट सदस्यों ने इसके निर्णय के लिए वीसी को अधिकृत कर दिया. वहीं 5859/96 के आलोक में इस विवि के शिक्षकों से संबंधित प्रकाशित अधिसूचना तथा अन्य शिक्षकों के मामले की समीक्षा के लिए कमिटी गठित किये जाने का निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित सिंडिकेट की बैठक उनके आवासीय कार्यालय के सभागार में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी, डा. विनोद कुमार चौधरी, डा .बैद्यनाथ चौधरी, डा. नीलिमा ठाकुर, इस्मत जहां, अरुण कुमार मिश्रा, डा. मेघन प्रसाद, डा. रामनाथ सिंह, डा. अजय नाथ झा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
– लनामिवि प्रकरण में कॉलेज के चार कर्मियों पर गिरेगी गाज!
– लनामिवि प्रकरण में कॉलेज के चार कर्मियों पर गिरेगी गाज! सिंडिकेट की बैठक में जांच कमिटी की रिपोर्ट अनुमोदितदीक्षांत के व्यय सहित कई प्रस्तावों पर लगी मुहरछात्रों के आंदोलन के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई सिंडिकेट की बैठकफोटो- 15परिचय- सिंडिकेट की बैठक में उपस्थित कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा एवं अन्य.दरभंंगा. लनामिवि के सिंडिकेट की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement