स्कार्पियो पर रखे थे हथियार, अपराधियों के साथ कर रहा था रेकी फोटो:::::::::::अपराधियों ने बैट के कॉवर में छिपाकर रखा था एके 47पहले पिस्टल से मारी मुकेश को गोली, फिर एके 47 से की गोलियों की बौछारविनोद कुमार गिरि,दरभंगा : बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या मामले की पुलिस जांच कर ही है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि इस घटना में कितने अपराधी शामिल थे और कौन थे. पर छनकर जो बातें आ रही है उससे यह स्पष्ट है कि इस घटना अंजाम देने में चार से अधिक अपराधी शामिल थे. दो बाइक के साथ साथ एक ग्रे स्कार्पियो भी था जिस पर अपराधियों ने एके 47 समेत अन्य हथियार रखे हुए था.हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कार्पियो पर अपराधियों की संख्या कितनी थी. पर स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रे कलर का एक स्कार्पियो था जो अपराधियों के साथ रेकी कर रहा था.अपराधियों ने लगाये कई चक्कर सूत्रों की मानें तो अपराधियों के द्वारा चनमाना मोड़ से गंगदह हाट गाछी तक कई चक्कर लगाये गये. बाइक पर सवार अपराधियों एवं स्कार्पियो के द्वारा दो तीन चक्कर लगाया गया था. स्थानीय लोग या फिर कंपनी अधिकारी या कर्मी इस बात को समझ नहीं सके. स्कार्पियो से उतारकर दिये थे हथियार सूत्रों की मानें तो जहां पर इंजीनियर मुकेश कुमार काम करवा रहे थे वहां पर पहले एक बाइक आकर रुकी. बाइक सवार के द्वारा दोनों के बीच बातचीत चल रही थी. इसी क्रम में अपराधी और इंजीनियर मुकेश के बीच बहस शुरु हो गयी. इसी क्रम में एक अपराधी ने कुर्सी पर बैठे मुकेश को पिस्टल से सिर में गोली मार दी. इस घटना के बाद मुकेश के साथ खड़े दूसरे इंजीनियर ब्रजेश सड़क की दूसरी तरफ भाग कर आ गया. इसी बीच दूसरी बाइक आ गयी. जिसे स्कार्पियो से बैट का कवर में ढंका एके 47 दिया गया.फिर क्या था. पहले दूसरे साइड में भाग खड़े ब्रजेश कुमार को अपराधियों ने उससे छलनी कर दिया. इसके बाद मुकेश को छटपटाता देख उस पर एके 47 से दनादन गोलियां दागनी शुरु कर दी. दोनों वहीं पर लूढक गये. अपराधियों के जाने के बाद दोनों को आनन फानन में गाड़ी पर लादकर डीएमसीएच लाया जा रहा था पर रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ कई इंजीनियरों ने भी छोड़ी कंपनी सूत्रों की मानें तो अपराधियों की धमकी से प्रोजेक्ट मैनेजर शिव वचन सिंह काफी डर गये थे. छठ के पहले से ही वे अपराधियों के द्वारा बार बार धमकी दिये जाने की सूचना कंपनी के आला अधिकारियों को दे रखी थी. पर कंपनी के द्वारा उनकी बातों को कोई तबज्जो नहीं दी गयी. बताया जाता है कि छठ में वे छुट्टी लेकर घर गये. इसी दौरान उन्होंने दूसरी कंपनी में जाकर अपना इंटरव्यू दिया. छठ के बाद वे घर से लौटे तो अपने को पूरी तरह रिजर्व कर लिया था. वे इतने सहमे थे कि प्लांट से बाहर कभी कभार ही बाहर निकलते थे. इसी बीच अचानक उन्होंने 20 दिसंबर को नौकरी छोड़कर चलते बने. उनके साथ कई और इंजीनियरों ने भी नौकरी छोड़ दी. इस घटना के बाद कंपनी हड़कत में आयी और इसकी सूचना डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद डीएसपी ने अगले दिन एक सेक्शन बीएमपी के जवानों की तैनाती वहां पर कर दी.कंपनी ने पहले नही की थी लिखित या मौखिक शिकायत सूत्रों की मानें तो अपराधियों के द्वारा रंगदारी को लेकर धमकियां आने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों ने कभी भी लिखित या मौखिक शिकायत प्रशासन को नहीं की थी. कंपनी के वरीय अधिकारी से काफी हल्के में लेते रहे. जब कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार पांच अन्य इंजीनियरों ने नौकरी छोड़ दी तब वे हड़कत में आये और इसकी सूचना डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को दी. पहले यदि वे इसकी सूचना दिये होते तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती. बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो साइट पर चल रहा था काम बताया जाता है कि बहेड़ी क्षेत्र में इस कंपनी के द्वारा दो साइट पर काम चल रहा था. पहला सगुनियां मोड़ पर पुल के पास गाइड वाल का निर्माण और मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा था जबकि रूसरा गंगदह में एक साईड पीचिंग हो गया था. दूसरे साइड में पीचिंग कराने के लिए रोड़ा बिछाने का काम चल रहा था. इसी की निगरानी दोनों इंजीनियर कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने आकर उनकी हत्या की.
BREAKING NEWS
स्कार्पियो पर रखे थे हथियार, अपराधियों के साथ कर रहा था रेकी
स्कार्पियो पर रखे थे हथियार, अपराधियों के साथ कर रहा था रेकी फोटो:::::::::::अपराधियों ने बैट के कॉवर में छिपाकर रखा था एके 47पहले पिस्टल से मारी मुकेश को गोली, फिर एके 47 से की गोलियों की बौछारविनोद कुमार गिरि,दरभंगा : बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement