24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग अभियंता हत्याकांड पर विभिन्न दलों की तीखी आलोचना 29 को कैंडिल मार्च व 30 को देंगे धरना दरभंगा. जिले में दो अभियंताओं की निर्मम हत्या पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आक्रोश प्रकट करते हुए इसे प्रशासनिक कमजोरी एवं अपराधियों के मनोबल बढ़ने वाली कार्रवाई बताया है. जन अधिकार पार्टी की आपातकालीन बैठक में रविवार को मृतक पविार के एक सदस्य को नौकरी तथा 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. नसीम आजम सिद्दिकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. पार्टी ने 29 को कर्पूरी चौक से लहेरियासराय तक कैंडिल मार्च तथा 30 दिसंबर को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना का निर्णय लिया है. पार्टी ने यह भी चेतावनी दी है कि मांगे नही ंमाने जानेपर और उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में प्रदेश महासचिव मो असरारूल हक लाडले, प्रदेश सचिव डा. शशिभूषण यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, युवा प्रदेश सचिव पुतुन बिहारी, जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खां, सदर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश यादव आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अब्दुल सलाम खां उर्फ मुन्ना खां ने बैठक में शिकायत के बावजूद अभियंताओं की सुरक्षा कर्मियों के हटाने पर प्रश्न उठाते हुए इसे पुलिस प्रशासन की संलिप्तता पर संदेह व्यक्त किया है तथा इस नजरिये से भी जांच का दायरा लाने की जरूरत जतायी है. इस घटना पर भाजपा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था पर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. जिला मंत्री संजीव साह ने इसे जंगलराज की वापसी बताते हुए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. नगर भाजपा के मीडिया प्रभारी विनीत कुमार वर्मा ने सरेआम अभियंताओं को गोली से छलनी की घटना को विकास में बाधा पहुंचाने वाला बताते हुए मृतक को दस लाख रुपये मुआवजा तथा एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग की है.
BREAKING NEWS
24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग अभियंता हत्याकांड पर विभिन्न दलों की तीखी आलोचना 29 को कैंडिल मार्च व 30 को देंगे धरना दरभंगा. जिले में दो अभियंताओं की निर्मम हत्या पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आक्रोश प्रकट करते हुए इसे प्रशासनिक कमजोरी एवं अपराधियों के मनोबल बढ़ने वाली कार्रवाई बताया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement