दरभंगा : जयनगर से सहरसा के बीच चलनेवाली जानकी एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी. आगामी 25 दिसंबर से इसका नियमित परिचालन शुरू हो जायेगा. इस सपना के साकार होते ही क्षेत्रवासियों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. सबसे सुखद यह है कि इस गाड़ी का समय भी बदल दिया गया है. अब यह ट्रेन आधी रात के बदले सुबह में जयनगर से सहरसा के लिए रवाना होगी और दोपहर में ही दूसरी रेक यात्रियों को वापस ले भी आयेगी.
जानकी एक्सप्रेस को डेली करने के साथ ही सवारी गाड़ी के रूप में भी एक तोहफा इस क्षेत्र के लोगों को रेलवे ने दिया है. दरभंगा से जयनगर के बीच चार दिन चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब 25 दिसंबर से नियमित हो जायेगी. यह दोहरा लाभ यात्रियों को मिलेगा. 15284 जानकी एक्सप्रेस सुबह 4.40 बजे जयनगर से रवाना होगी. वहीं यह ट्रेन 5.10 बजे मधुबनी पहुंचेगी. पांच मिनट बाद खुलकर 5.32 बजे सकरी पहुंचेगी. 5.37 में सकरी से रवाना होकर दरभंगा 6.13 बजे यह यात्रियों को पहुंचायेगी.
यहां भी पांच मिनट का ही ठहराव दिया गया है. समस्तीपुर में इसके आगमन का समय 7.30 बजे तथा प्रस्थान 7.35 बजे निर्धारित किया गया है. यह ट्रेन पूर्वाह्न 11.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. दूसरी ओर 15283 जानकी एक्सप्रेस सहरसा से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी. 8.40 बजे पहुंचकर 8.45 बजे यह समस्तीपुर से प्रस्थान कर जायेगी. दरभंगा में इसके आगमन का समय पूर्वाह्न 10.10 बजे तथा प्रस्थान 10.15 बजे तय किया गया है. 10.35 बजे सकरी पहंुचकर 10.40 बजे मधुबनी के लिए खुलेगी. मधुबनी 10.57 बजे पहुंचकर 11.02 बजे खुलनेवाली यह गाड़ी दोपहर 12.35 बजे जयनगर पहुंचेगी.
समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क पदाधिकारी बीएनपी वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि इसके लिए नया रेक इस खंड को उपलब्ध भी करा दिया गया है. दिन में इंटरसिटी के रूप में चलनेवाली इस ट्रेन से निश्चित तौर पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी. ज्ञातव्य हो कि पहले सहरसा से समस्तीपुर के बीच 55567/55568 नंबर से सप्ताह में तीन दिन सवारी गाड़ी के रूप में इसका परिचालन होता था. वहीं इस रेक का उपयोग दरभंगा से जयनगर के बीच 55517/55518 पैसेंजर ट्रेन के रूप में सप्ताह मेंं चार दिन होता था.