27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह से पेंशन को ले भटक रही गूंगी महिला

दरभंगा : प्रखंड में लोकसेवा अधिकार कानून का नहीं हो रहा सख्ती से अनुपालन. विगत पांच माह से विकलांग महिला पंेशन के लिए भटक रही है. चनौर पंचायत की गूंगी महिला शीला देवी विगत पांच माह से विकलांग पंेशन के आरपीटीएस के माध्यम से आवेदन कर दर-दर की ठोकर खा रही है. गूंगी शीला के […]

दरभंगा : प्रखंड में लोकसेवा अधिकार कानून का नहीं हो रहा सख्ती से अनुपालन. विगत पांच माह से विकलांग महिला पंेशन के लिए भटक रही है. चनौर पंचायत की गूंगी महिला शीला देवी विगत पांच माह से विकलांग पंेशन के आरपीटीएस के माध्यम से आवेदन कर दर-दर की ठोकर खा रही है. गूंगी शीला के पति सियाराम राय ने बताया कि बीपीएल धारी है. पत्नी मूकबधिर है.

पहले तो विकलांग प्रमाण पत्र लेने के लिए दरभंगा मनीगाछी,
बेनीपुर का महीनों चक्कर लगाने के बाद बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल से प्रमाण पत्र मिला. उस आधार पर विगत 20 जुलाई 2015 को प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस के माध्यम से पेंशन आवेदन फार्म जमा किया था. इस आधार पर विगत 31 अगस्त 15 को सेवा प्रदान करने की तिथि निर्धारित थी. उस दिन से प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय की खाक छान रही है, लेकिन कोई बाबू इसके संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं. गरीब लाचार आखिर जाये तो कहां जाये.
पंचायत के पंचायत सचिव पवन कुमार मिश्र कहते है कि मेरे पास पेेंशन से संबंधित एक भी आवेदन लंबित नहीं है. विगत अप्रैल माह से जिला कार्यालय से एक भी आवेदन स्वीकृत होकर नहीं आया है. वहां से आते ही पेंशन चालू कर दिया जायेगा. मामला जहां कही भी अटका होकर यदि पांच माह में उक्त आवेदन का निष्पादन नहीं हुआ तो यह सेवा अधिकार कानून किस काम का़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें