प्रशासन व गणमान्य लोगों के साझा प्रयास से टली अनहोनी की घटनाकुछ शरारती तत्व चाह रहे थे उपद्रव करना* वरीय अधिकारियों के सख्त रुख के बाद खिसके * ट्रक की ठोकर से एक की मौत एवं चार लोगों के जख्मी होने का कमतौल . कमतौल थाना के समीप रविवार को हुई दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु और अन्य चार लोगों के जख्मी होने के बाद मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों ने कतिपय शरारती तत्वों बहकावे में आकर जो हंगामा किया था़ उस स्थिति में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती थी़ परन्तु स्थानीय सहित आसपास गांव के प्रबुद्घ ग्रामीणों तथा प्रशासन के कनीय से लेकर वरीय पदाधिकारियों के साझा प्रयास से अनहोनी घटना टल गयी़ जिससे राजनीतिक रंग देने की कोशिश में जुटे शरारती तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया़ प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष परिजनों की वार्ता के बाद आम सहमति से जाम हटा आवागमन शुरू करवाया गया़ फिर भी शरारती तव अपनी करनी से बाज आने को तैयार नहीं थे़ जब्त ट्रक को घटनास्थल से हटाने गयी पुलिस को उनलोगों ने रोकना चाहा, परन्तु सख्त कारवाई किये जाने की चेतावनी के बाद वहां से खिसक लिए़ स्थिति बेकाबू होने पर पुलिसिया कारवाई से होने वाली परेशानियोंको भांप कर उल-जलूल भड़काऊ बयानबाजी करने वाले पुलिस के सामने आने से तो कतरा रहे थे, परन्तु बाहर-बाहर मृतक के सगे-सम्बन्धियों को पुलिस पर भरोसा नहीं करने और नफा-नुकसान की बात कह भड़काने में लगे रहे, अंतत: उनकी कोशिश नाकाम रही़ वे अपने मनसूबे को सफल बनाने में कामयाब नहीं हो पाये़ पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मामले को तोड़-मरोड़ कर समझाने वाले एक भी व्यक्ति सोमवार को मिलने तक नहीं आये़ निकटतम सगे-सम्बन्धियों का आना-जाना जारी है़ मृतक के पिता बैजनाथ शर्मा के आवेदन पर उक्त ट्रक के चालक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने,जिसके चलते पुत्र की मृत्यु होने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है़ रविवार को पुलिस छावनी में तब्दील घटनास्थल के आसपास सोमवार को स्थिति सामान्य नजर आया़ सड़कों पर आवाजाही और चहल-पहल पूर्ववत था़ परन्तु मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा रहा़ सगे-सम्बन्धियों के आने-जाने के समय होने वाले करूण चित्कार का शोर थमा नहीं है़ रह-रह कर घर से निकलने वाले सिसकी से बरबस राहगीरों का ध्यान उस ओर खींच जाता है़ जिससे लोग कुछ देर के लिए गमगीन नजर आते़ लोग फिलवक्त पर मिलने वाली सरकारी सहायता राशि रूपये 23 हजार से श्राद्घ कर्म पूरा नहीं होने की बात कहते हुए मुआवजा राशि मिलने तक परिवार की गाड़ी भगवान भरोसे चलने की बात कह सांत्वना देते अपनी राह चले जाते़ कहते जाने वाला तो चला गया, अब तो मुआवजा की राशि पाने के लिए इन्तजार करना होगा, पसीना बहाना पड़ेगा सो अलग़ इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार झा भावुक होते हुए बोले थानाध्यक्ष को खुद केस की मोनिटरिंग करने और त्वरित निष्पादन कर परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास करने को कहा गया है़ जिससे परिजनों सहित ग्रामीणों का पुलिस पर विश्वास बना रहे़ इससे भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित होने पर भी लोग स्वयं शांति भंग करने की कोशिश करने वाले को मुंहतोड़ जबाब दे देंगे़
BREAKING NEWS
प्रशासन व गणमान्य लोगों के साझा प्रयास से टली अनहोनी की घटना
प्रशासन व गणमान्य लोगों के साझा प्रयास से टली अनहोनी की घटनाकुछ शरारती तत्व चाह रहे थे उपद्रव करना* वरीय अधिकारियों के सख्त रुख के बाद खिसके * ट्रक की ठोकर से एक की मौत एवं चार लोगों के जख्मी होने का कमतौल . कमतौल थाना के समीप रविवार को हुई दुर्घटना में एक युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement