दरभंगा : भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता एवं दक्षिण क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर व लनामिवि के पीजी संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत लोक रंग महोत्सव का आयोजन संगीत विभाग में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी.
उक्त बातें पीजी संगीत विभागाध्यक्ष डा. पुष्पम नारायण ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो चरणों में आयोजित होगा. प्रथम चरण में बिहार की लोक कलाएं, चुनौतियां, संरक्षण तथा संवर्द्धन विषय पर होगी.
वहीं द्वितीय चरण में कई राज्यों के लोक नाट्यों की प्रस्तुति होगी.इसमें 29 नवंबर को झारखंड की ओर से खरसावा छउ, राजस्थान से तोरा कलंगी 30 नवंबर को असम की मुखा भावना, जम्मू एवं कश्मीर की मार पाथेर का आयोजन किया जायेगा. डा. नारायण ने कहा कि इसमें छह राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
जिसमें से चार राज्य के प्रतिभागी पहुंच चुके हैं जबकि दो और राज्यों के प्रतिनिधि पहुंचने वाले हैं. कुलपति इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. अंतिम दिन पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष डा. लावण्या कीर्ति सिंह सहित कई विभागीय कर्मी मौजूद थे.