संक्षिप्त खबरें :::::::::::: दो युवती अगवाजाले : स्थानीय थानाक्षेत्र के मलिकपुर गांव में 22 नवम्बर की रात दो चचेरी बहनों की यौण शोषण की नीयत से अगवा कर लिया गया़ दोनों नाबालिग बतायी गयी है़ दोनों अपने अपने घरों से सत्रह हजार रूपए मूल्य के जेवरात भी गायब है़ इस मामले में युवती के परिजन की ओर से इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इस मामले में गांव के हीं संतोष सहनी के पुत्र सुभाष सहनी और राम श्रेष्ठ सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ इस मामले के अनुसंधानक एएसआई एनएन झा ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है़चार आरोपी गिरतार जाले : पुलिस ने सोमवार की रात एस ड्राइव के तहत चार लोगों को गिरतार किया़ मदौली से नारायण मांझी और मन्ने मांझी नामक वारंटी को गिरफ्तार किया गया़ वहीं बघौल से कांड संख्या 93/15 के आरोपी जीबछ दास और मारपीट मामले को लेकर दर्ज कांड संख्या 157/15 के आरोपी गर्री निवासी तवरेज आलम को गिरतार किया गया़ चारों को न्याययिक हिरासत में दरभंगा कोर्ट भेजा गया़ भूमि विवाद में घायल जाले : मलिकपुर गांव में भूमि विाद में स्व़ शनीचर दास के पुत्र नागे दास को घायल कर दिया गया़ उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ डीडीसी ने की समीक्षा ेकेवटी : उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ कार्यालय में बैठक विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया. वहीं स्थानीय बीडीओ मो. तौकीर हाशमी को आवश्यक निर्देश दिया.
संक्षप्ति खबरें ::::::::::::
संक्षिप्त खबरें :::::::::::: दो युवती अगवाजाले : स्थानीय थानाक्षेत्र के मलिकपुर गांव में 22 नवम्बर की रात दो चचेरी बहनों की यौण शोषण की नीयत से अगवा कर लिया गया़ दोनों नाबालिग बतायी गयी है़ दोनों अपने अपने घरों से सत्रह हजार रूपए मूल्य के जेवरात भी गायब है़ इस मामले में युवती के परिजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement