अब बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को भी मिलेगा प्रशिक्षित वेतनमान दरभंगा : प्राथमिक विद्यालयों में बीएड के आधार पर नियोजित शिक्षकों को अब प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा. यह राहत शिक्षा विभाग से मिला है. लेकिन इन शिक्षकों को छह माह का इनरीयमेंट कोर्स करना होगा. विभागीय के इस आदेश से बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. अब तक इन शिक्षकों को नियुक्ति नियमावली में प्रावधान के कारण प्रशिक्षित वेतनमान नहीं मिल रहा था. विभागीय नियम के अनुसार बीएड योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को मध्य अथवा उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापना होने पर ही प्रशिक्षित वेतन का लाभ मिल सकता था. जिस कारण यह योग्यता रखने वाले शिक्षको के प्रशिक्षित वेतनमान देने पर पेंच फं सा हुआ था. इसको लेकर सैकड़ों शिक्षकों को प्रशिक्षित होने के बाद भी अप्रशिक्षित वेतन से संतोष करना पड़ रहा था. नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उसे संघ की पुरानी मांग बताया है. वहीं दूसरी ओर अबतक अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का लाभ लेने का एक अन्य मार्ग मिल गया है. जिसके आधार पर उन्हें बेसिक ट्रेनिंग की बाध्यता नहीं होगी. अलबत्ता उन्हें छह माह का इनरीयमेंट कोर्स करने के बाद इसका लाभ मिल सकेगा. एडवाइजरी काउंसिल की बैठक आजदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 नवंबर को बॉयोटेक्नोलॉजी के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक 11 बजे से कुलपति कार्यालय में आयोजित की है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने कहा कि यह बैठक कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा कीअध्यक्षता मेें होगी. इसमें पीजी बॉटनी के विभागाध्यक्ष डा. आइएन मिश्रा, कुल सचिव सहित अन्य सदस्य भाग लेेंगे.
अब बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शक्षिकों को भी मिलेगा प्रशक्षिति वेतनमान
अब बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को भी मिलेगा प्रशिक्षित वेतनमान दरभंगा : प्राथमिक विद्यालयों में बीएड के आधार पर नियोजित शिक्षकों को अब प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा. यह राहत शिक्षा विभाग से मिला है. लेकिन इन शिक्षकों को छह माह का इनरीयमेंट कोर्स करना होगा. विभागीय के इस आदेश से बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement