21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव की हुई खानापूरी, खाली रह गयी अधिकांश कुर्सियां

रबी महोत्सव की हुई खानापूरी, खाली रह गयी अधिकांश कुर्सियां ठीक से प्रचार प्रसार नहीं होने की वजह से भाग नहीं ले सके किसान कुशेश्वरस्थान : प्रखण्ड मुख्यालय पर आयोजित रबी महोत्सव की खानापूरी को लेकर किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है.सरकार द्वारा किसानों के लिये चलाये जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओ कों विभागीय […]

रबी महोत्सव की हुई खानापूरी, खाली रह गयी अधिकांश कुर्सियां ठीक से प्रचार प्रसार नहीं होने की वजह से भाग नहीं ले सके किसान कुशेश्वरस्थान : प्रखण्ड मुख्यालय पर आयोजित रबी महोत्सव की खानापूरी को लेकर किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है.सरकार द्वारा किसानों के लिये चलाये जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओ कों विभागीय मुलाजिम महज खानापूरी कर कार्य को अंजाम देने से बाज नहीं आते.क्षेत्र के किसानों व जनप्रतिनिधियों को सूचना देना तथा प्रचार प्रसार भी कराना विभागीय अधिकारियों ने ठीक नहीं समझा .जिस कारण महोत्सव में लगाये कुर्सियों पर इक्का दुक्का लोगों के साथ ही अधिकतर खाली पड़ी कुर्सियां रबी महोत्सव का हाल बयॉ कर रहा था.वही मधुकान्त झा मिन्टू,मुखिया हीरा प्रसाद सिंह,किसान दिलीप सिंह सहित कई किसानों ने कहा की सरकार के द्वारा किसानों के लिये कृषि विभाग एक प्रखण्ड में लाखों रुपये से भी अधिक राशि खर्च तो करती है लेकिन विभाग की लालफीताशाही के कारण योजना की खानापूरी कर सरकार की किड़कड़ी उड़ाने में विभाग के स्थानीय पदाधिकारी कर्मी जुटे रहते हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण उनके काम को संभाल रहे प्रखंड कॉर्डिनेटर शम्भु चौधरी से जब रबी महोत्सव केचार प्रसार व किसानों को जानकारी नहीं होने की किसान एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाबत पूछा तो उन्होंने समय नहीं मिल पाने की बात कही.ऐसे में क्षेत्र के किसान उन्नतशील व वैज्ञानिक विधि से किसानी से वंचित रह जायेंगे. साथ ही किसानों को अनुदानित दरों पर मिलने वाली खाद बीज से वंचित रहेंगे.वहीं विभाग के स्थानीय पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मियों के सेटिंग गेटिग के शिकार होने वाले किसान अवैध उगाही के शिकार होने की बात सहित कई सवाल लोंगो के सामने खड़ा कर दिय है. इससे पूर्व ट्राइसम भवन परिसर में रबी महोत्सव के अवसर पर कृषक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रमुख चन्द्रा देवी ने किया. इस मौके पर उप प्रमुख जीवछ झा,सीओ कृष्ण कुमार सिंह,जिला से प्रशिक्षक देवेन्द्र प्रसाद,विमल कुमार सहित कइ कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें