उल्लास के साथ मनी अक्षय नवमी फोटो फारवार्डेड :::::::अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर हुई अहल्या माता की पूजा अर्चना आंवला पेड़ के नीचे भोजन बनाकर खाया़ कमतौल, दरभंगा अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर अहियारी उत्तरी पंचायत के अह्ल्यास्थान स्थित अहल्या गहबर में कुछ ग्रामीणों और न्यास के अध्यक्ष ड़ा. कवीश्वर ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार को माता अहल्या की पूजा-अर्चना की गयी़ पूजा के बाद उपस्थित लोगों को लड्डू का प्रसाद वितरण करवाया गया़ हालाकि महोत्सव को लेकर अक्षय नवमी के अवसर पर होने वाले पूजा-अर्चना कार्यक्रम में अध्यक्ष को छोड़कर न्यास के नामित अन्य चार सदस्यों में से एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हो सके़ इस बात को लेकर भी चर्चा होती रही़ लोगों का कहना था की जब अक्षय नवमी पर होने वाले कार्यक्रम में न्यास के सदस्य उपस्थित नहीं हो सकते, तो त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति का क्या औचित्य है ? न्यास से जुड़े सूत्रों की मानें तो राजकीय महोत्सव घोषित होने के बाद से पैसे का आवंटन मिलने में विलंब से तिथि बदल जाती है़ न्यास के मनोनीत प्रबंधक रास बिहारी चौधरी की मानें तो पैसे का आवंटन मिलते ही कार्यक्रम के लिए 17 से 19 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित कर विभाग को भेजा जा रहा है़ इससे पूर्व पूजा-अर्चना कर जयकारा लगाते हुए अहल्या के नाती बजरंगबली हनुमान जी का ध्वजारोहण किया गया़ बहेड़ी : अक्षय नवमी का पर्व शुक्रवार को उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर आंवला के पेड़ के नीचे सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. इसके पूर्व कई जगहों पर खास कर महिलाओं ने अन्न एवं वस्त्र का दान किया.
BREAKING NEWS
उल्लास के साथ मनी अक्षय नवमी
उल्लास के साथ मनी अक्षय नवमी फोटो फारवार्डेड :::::::अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर हुई अहल्या माता की पूजा अर्चना आंवला पेड़ के नीचे भोजन बनाकर खाया़ कमतौल, दरभंगा अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर अहियारी उत्तरी पंचायत के अह्ल्यास्थान स्थित अहल्या गहबर में कुछ ग्रामीणों और न्यास के अध्यक्ष ड़ा. कवीश्वर ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार को माता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement