दरभंगा़ : कमतौल डाका कांड में संलिप्त अंतर्जिला अपराधी योगी सहनी को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया. कई थानों को इसकी तलाश थी. इस हार्डकोर अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिछले दिनों कमतौल थाना क्षेत्र के चंदेश्वर साह के यहां हुई डकैती में यह शामिल था.
इसी सिलसिले में चल रही छानबीन के दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल निवासी योगी सहनी वारदात को अंजाम देने के बाद छिपकर रून्नीसैदपुर में रह रहा था. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर वहीं से उसे दबोच लिया.
श्री अहमद के मुताबिक इसके विरुद्ध कमतौल थाने में 89/07, जाले में 29/07, केवटी में 20/07, मधुबनी के विस्फी थाने में 224/13, सीतामढ़ी के नानपुर में 120/2000 कांड के साथ ही मुजफ्फरपुर के कटरा सहित कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस इसकी ताक में थी. बतौर श्री अहमद तत्कालीन आइजी गुप्तेश्वर पांडेय ने जब 28 अपराधियों का आत्मसमर्पण कराया था तो उस समय यह फरार हो गया था.