अक्षय नवमी पर गांवों में उल्लास आंवला के पेड़ तले हुआ भोजफोटो- 20परिचय- अखंड सुहाग एवं पापों से मुक्ति के लिए आंवला वृक्ष की पूजन करती महिलाएं.बेनीपुर. कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी (अक्षय नवमी) के अवसर पर शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने आंवले के वृक्ष के नीचे गौरी-गणेश-विष्णु की पूजा अर्चना कर ग्राम्य भोजन कराया. सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार पूरे कार्तिक मास तक प्रात: स्नान के गौसायना सुनने के बाद महिलाओं ने शुक्रवार को आंवला पेड़ के नीचे पूजा अर्चना कर अपने अपने वैभव के अनुरूप वृक्ष के नीचे भोज्य सामग्री तैयार कर ब्राह्मणों को खिलाया. यथा साध्य दान दक्षिणा भी दी. लोगों में ऐसी धारणा है कि उक्त व्रत एवं पूजन से महिलाओं का जहां वैधव्य योग का नाश होता है. वहीं सुखमय दामपत्य जीवन का सदा योग बना रहता है. प्रखंड के सझुआर पंचायत के नरहा महादेव मंदिर परिसर में अवस्थित आंवला पेड़ का पूजन कराते हुए पंडित नथुनी झा बताते हैं कि अक्षय नवमी के दिन आंवला पेड़ के नीचे गौरी-गणेश एवं विष्णु की पूजा कर ब्राह्मण भोजन एवं दान देने से जीवन के सभी तरह के पापों का नाश होता है तथा अक्षय सुहाग की रक्षा होती है. इसे शास्त्र संम्मत भी माना गया है.
BREAKING NEWS
अक्षय नवमी पर गांवों में उल्लास
अक्षय नवमी पर गांवों में उल्लास आंवला के पेड़ तले हुआ भोजफोटो- 20परिचय- अखंड सुहाग एवं पापों से मुक्ति के लिए आंवला वृक्ष की पूजन करती महिलाएं.बेनीपुर. कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी (अक्षय नवमी) के अवसर पर शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने आंवले के वृक्ष के नीचे गौरी-गणेश-विष्णु की पूजा अर्चना कर ग्राम्य भोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement