14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर हाट पर तीन दुकानों से चोरी कर भाग रहे गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोचा

ब्रह्मपुर हाट पर तीन दुकानों से चोरी कर भाग रहे गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोचा फोटो::::::::::कट्टा, कारतूस समेत लूट के सवा लाख रुपये बरामद चोर को पकड़ने वाले दो लोगों को थानाध्यक्ष ने किया पुरस्कृतप्रतिनिधि, दरभंगा, कमतौल. ग्रामीणों की सूझबूझ व दिलेरी और पुलिस की साझा मशक्कत से चोर गिरोह के उत्तर […]

ब्रह्मपुर हाट पर तीन दुकानों से चोरी कर भाग रहे गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोचा फोटो::::::::::कट्टा, कारतूस समेत लूट के सवा लाख रुपये बरामद चोर को पकड़ने वाले दो लोगों को थानाध्यक्ष ने किया पुरस्कृतप्रतिनिधि, दरभंगा, कमतौल. ग्रामीणों की सूझबूझ व दिलेरी और पुलिस की साझा मशक्कत से चोर गिरोह के उत्तर प्रदेश निवासी एक सदस्य को लोडेड कट्टा और चोरी की एक लाख रुपये के साथ पकड़ लिया गया. उक्त चोर और उसके अन्य साथियों ने गुरुवार की रात कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रहृमपुर हाट स्थित तीन दुकानों में चोरी की थी़ हालांकि उसके अन्य चार साथी भाग गये़ यूपी के शाहजहांपुर जिला अंतर्गत नगोई थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी चोर सुरेश को बाद में ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. थाना पर पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर अभय कुमार झा ने इसकी पुष्टि की. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जब्त सामान के साथ उसे लहेरियासराय ले जाया गया़ यह है मामलागुरुवार की रात ब्रह्मपुर हाट स्थित चंदेश्वर साह और नागेश्वर साह की किराना और गणेश चौधरी की शराब दुकान का ताला काटकर चोर लाखों रुपये लेकर भाग रहे थे़ इसे देख चौकीदार मोहन पासवान शोर मचाने लगा. इस पर सभी चोर इधर-उधर भागने लगा. उनकी संख्या पांच-छह बतायी गई. शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मुन्ना राउत, विजय साह, श्रीराम साह, वीरेंद्र यादव, विनोद पासवान, रमेश, नवल सहित दर्जनों ग्रामीण पैदल ही चोर को खदेड़ने लगे. लेकिन धूंध का फायदा उठाकर चोर छिप कर इधर-उधर भागते रहे़ इस बीच कुछ लोग बाइक से भी चोरों का पीछा करने लगे़ घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा भी पुलिस बल के साथ आये और ग्रामीण का साथ लेकर अलग-अलग दिशा में चोर को पकड़ने के लिए निकल पड़े़ बॉक्स:::::::::::::::::::::::मुन्ना और विनोद की टीम को मिली सफलता चोरों का पीछा कर रही मुन्ना राउत और विनोद पासवान की टीम ने छह किमी दूर कमतौल रेलवे स्टेशन के दक्षिण प्लेटफॉर्म से शटर कटवा गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया़ वहां से लाकर चोर को हाट स्थित पंचायत भवन में बंद कर दिया़ वहीं दूसरी टीम श्रीराम साह के नेतृत्व में सात लोग बाइक से ततैला गांव की ओर पीछा करते हुए खिरोई नदी के किनारे तक गए़ जहां चार व्यक्ति बैग और झोला लेकर बिना चप्पल-जूता के पैदल जा रहे थे़ लोगों को आते देख सभी ने बैग और झोला झाड़ी में फेंक दिया़ नदी में छलांग लगा भागने में कामयाब रहे़ पुलिस को देखकर चोरों ने सिक्का से भरा एक झोला छोड़ दिया, जिस पर नजर जाते ही थानाध्यक्ष ने उसे कब्जे में ले लिया़ चोर को देखने उमड़ी भीड़चोर के पकड़े जाने की खबर सुनकर उसे देखने के लिए अहले सुबह से लोग ब्रह्मपुर हाट पर काफी संख्या में जमा होने लगे़ इस बीच कमतौल पुलिस जब चोर को कब्जे में लेने के लिए पंचायत भवन पर पहुंची, 13 नवंबर को हुई डकैती की घटना का उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित लोगों का आक्रोश फूट पड़ा़ ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे़ तब तक सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष राशिद परवेज भी दल-बल के साथ आ धमके़ पुलिस चोर को कब्जा में लेने के लिए लोगों को समझाती रही, लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे़ कुछ देर बाद घटनास्थल पर जाले थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह दल-बल के साथ पहुंचे़ घटनास्थल का निरीक्षण किया़ साईं टेस्टी में बैठकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया़ सनहपुर पुलिस पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा इलाके में सघन गश्त लगाने और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के आश्वासन पर ग्रामीण माने. चोर को पुलिस के हवाले किया़ मशक्कत के बाद जाले पुलिस की बंद गाड़ी से चोर को कमतौल थाना लाया गया़ ये सामन हुए बरामदचोर के कमर से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ़ जबकि उसके अन्य साथियों द्वारा फेंके गये थैलों में छह टर्च, तेल की शीशी सहित करीब दो दर्जन नोटों के बंडल मिले़ जिसमें पांच सौ से लेकर पांच रुपये तक के सभी प्रकार के नोट लगभग 88 हजार थे़ चोर का पीछा करने के क्रम में थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा को भी कपड़े का एक बैग मिला, जिसमें 35 हजार के दस-दस रुपये का सिक्का भरा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें