दरभंगा से बनने वाले तीनों मंत्रियों का प्रोफाइल फोटो नाम के साथ :::परिचय : अब्दुलबारी सिद्दीकी अब्दुलबारी सिद्दीकी पार्टी : राष्ट्रीय जनता दलक्षेत्र : अलीगनर उम्र : 68 वर्ष शैक्षणिक योग्यता : इंटरपिता का नाम : अली अहमदपत्नी का नाम : नूतन सिन्हाघर का पता : ग्राम : रुपसपुर, पो.धमसाईन, थाना अलीनगर, जिला दरभंगापटना का पता : 3, पोलो रोड, पटना संतान : एक पुत्र, एक पुत्री दूरभाष नंबर : 06122226904, मो.9471000707राजनीतिक कैरियर : वर्ष 1990 से वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पहली बार वे 1995 में बहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीते. इसके बाद वे लगातार बहेड़ा एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं. लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में भवन एवं आवास विभाग के मंत्री रहे. बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष भी रहे. वर्ष 2010 से 15 तक बिहार विधानसभा में राजद विधायक दल के नेता रहे. खेलकूद से गहरी रुचि. वर्तमान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::2. मदन सहनी फोटो नाम के साथ :::परिचय : मदन सहनी पार्टी : जनता दल यूक्षेत्र : गौड़ाबौराम उम्र : 48 वर्ष शैक्षणिक योग्यता : स्नातकोत्तर पिता का नाम : विंदेश्वर सहनी पत्नी का नाम : रेखा देवी संतान : एक लड़की, दो लड़का आवासीय पता : ग्राम : खराजपुर, पो.डीएमसी, थाना बहादुरपुर, जिला दरभंगा संपर्क नंबर : दूरभाष नंबर : 06122664045, मो.9471006025राजनीतिक कैरियर : दूसरी बार विधानसभा के लिए चुने गये हैं. पहली बार वे बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर जीते, जबकि दूसरी बार गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से इन्होंने जीत हासिल की. इससे पहले वे जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::3.डा. मदन मोहन झाफोटो नाम के साथ :::परिचय : डा. मदन मोहन झा पार्टी : कांग्रेसक्षेत्र : दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसीउम्र :56शैक्षणिक योग्यता : एमएससी,पीएचडी विशेष योग्यता : बी.डी.इवनिंग कॉलेज पटना में प्राध्यापक रहे हैं.पिता का नाम : स्व.डा. नागेन्द्र झापत्नी का नाम : डा.रेखा झा संतान : एक लड़का, एक लड़की आवसीय पता : ग्राम बघांत, पो. मनीगाछी, थाना मनीगाछी, जिला दरभंगादरभंगा शहर : लक्ष्मीसागर मुहल्ला, दरभंगासंपर्क नंबर : मो. 9431019240राजनीतिक कैरियर : वर्ष 1985 से 95 तक लगातार दो बार मनीगाछी से विधायक रहे. इसके बाद चुनाव हार गये. बाद में वर्ष 2014 में दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के रूप में चुने गये. पार्टी में ये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं. इनके पिता स्व. डा. नागेन्द्र झा राज्य के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.
BREAKING NEWS
दरभंगा से बनने वाले तीनों मंत्रियों का प्रोफाइल
दरभंगा से बनने वाले तीनों मंत्रियों का प्रोफाइल फोटो नाम के साथ :::परिचय : अब्दुलबारी सिद्दीकी अब्दुलबारी सिद्दीकी पार्टी : राष्ट्रीय जनता दलक्षेत्र : अलीगनर उम्र : 68 वर्ष शैक्षणिक योग्यता : इंटरपिता का नाम : अली अहमदपत्नी का नाम : नूतन सिन्हाघर का पता : ग्राम : रुपसपुर, पो.धमसाईन, थाना अलीनगर, जिला दरभंगापटना का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement