अहल्या महोत्सव को लेकर तैयारी पूरीकमतौल. अहियारी उत्तरी पंचायत के अहल्यास्थान में राजकीय दर्जा प्राप्त अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर पहले चरण में अक्षय नवमी तिथि पर होने वाले पूजा-पाठ की तैयारियां पूरी है़ शुक्रवार को उल्लासपूर्वक अहल्या माता की पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा़ न्यास समिति की ओर से सदस्यों सहित गणमान्य लोगों को पूजा में शामिल होने का बुलावा भेजा गया है़ जानकारी समिति के प्रबंधक रास बिहारी चौधरी ने दी़ बताया की समिति की ओर से उक्त तिथि पर पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया जायेगा़ पैसे का आवंटन मिलते ही त्रिदिवसीय महोत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी़ सरकारी आवंटन के बिना सांस़्तिक कार्यक्रम संभव नहीं है़ मालूम हो की विगत पांच सालों से अह्ल्या स्थान में त्रिदिवसीय महोत्सव मनाया जाता रहा है़ जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से रुपये पांच लाख की राशि मिलती है़ जिससे कलश शोभा यात्रा के साथ तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था़ महोत्सव में कभी तृप्ति शाक्या तो कभी मालिनी अवस्थी जैसी कई नामचीन कलाकार को देखने-सुनने का मौका मिलता था़
अहल्या महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी
अहल्या महोत्सव को लेकर तैयारी पूरीकमतौल. अहियारी उत्तरी पंचायत के अहल्यास्थान में राजकीय दर्जा प्राप्त अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर पहले चरण में अक्षय नवमी तिथि पर होने वाले पूजा-पाठ की तैयारियां पूरी है़ शुक्रवार को उल्लासपूर्वक अहल्या माता की पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा़ न्यास समिति की ओर से सदस्यों सहित गणमान्य लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement