24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचत्रिगुप्त पूजा: सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी मिथिला की सांस्कृतिक झलक

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचित्रगुप्त पूजा: सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी मिथिला की सांस्कृतिक झलक \\\\टं३३ी१त्र/रजट-जटिन भाव नृत्य ने बांधा समांमैथिली गीतों की रही धूमफोटो. 30, 31 व 32परिचय. भगवती वंदना प्रस्तुत करते कलाकार, ओडिसी नृत्य पेश करते कलाक ार व नाट्य मंचन करते कलाकारदरभंगा: क्रेज डाल्वी का पूरा हॉल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. दर्शक अपनी मिट्टी […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचित्रगुप्त पूजा: सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी मिथिला की सांस्कृतिक झलक \\\\टं३३ी१त्र/रजट-जटिन भाव नृत्य ने बांधा समांमैथिली गीतों की रही धूमफोटो. 30, 31 व 32परिचय. भगवती वंदना प्रस्तुत करते कलाकार, ओडिसी नृत्य पेश करते कलाक ार व नाट्य मंचन करते कलाकारदरभंगा: क्रेज डाल्वी का पूरा हॉल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. दर्शक अपनी मिट्टी की समृद्ध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सामने मंच पर साकार होते देख झूम रहे थे. अवसर था, चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का. शुक्रवार की देर शाम इसकी शुरूआत भगवती वंदना से हुई. इसके बाद भारतीय नृत्य की आकर्षक व लोकप्रिय शैली ओडिशी नृत्य की जैसे ही शुरूआत हुई, पूरा हॉल खुशियों से झूम उठा. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें मिथिला की कमजोर पड़ रही लोक नृत्य जट-जटिन ने खूब सरहना बटोरी. इसमें मैथिली गीतों की खूब धूम रही. ‘कने हंसि क कहू, कने कसि क कहू’ सरीखे गीतों पर दर्शक-श्रोता झूमते रहे. इस मौके पर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां ही प्रमुख रहीं. इस बार विशेष रूप से बाहर रहने वाले यहां के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था. देश के विभिन्न हिस्सों में अपना जलवा बिखेरेनेवाले अपने घर के लाल को कार्यक्रम पेश करते देखाना संस्कृति प्रेमी चित्रांशों के लिए सुखद अनुभूति देनेवाला था. इस तरह के मनोरंजक व गंभीर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करनेवाली महिला संभाग की अध्यक्ष निशा शरण सिन्हा की सभी तारीफ करते दिखे. कलाकारों में शांता प्रकाश, सुधांशु कुमार, शिवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सलोनी कुमारी आदि प्रमुख थी. इस अवसर पर ओम प्रकाश लाल दास ने मो रफी के गाये गीतों को पेश कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था. यह कार्यक्रम शनिवार को भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें