दरभंगा : मां भगवती ऑटो मोबाइल बिरौल में हीरो बाइक की बिक्री बढ़ गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हीरो दोपहिया वाहन की जरूरत को पूरा कर रहा है. कम समय में ही एजेंसी ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चित है. खासकर हीरो वाहन के ग्राहक को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा मिल रही है. एंजेसी में हिरो के सभी वाहन का डिजाइन उपलब्ध है.
स्प्लेंडर, पैशन, ग्लैमर सहित सभी रेंज के उपलब्ध होने से ग्राहकों को शहर का रूख नहीं करना पड़ता है. कंपनी के नियम शर्त्तों पर आसानी से वाहन उपलब्ध होने से ग्राहक बिना झिझक के वाहन खरीद रहे हैं. त्योहार के मौके पर वाहन की बिक्री बढ़ गयी है. वाहन संचालक रमण जी कहते हैं कि एक ही छत के नीचे सेल और सर्विस होने से ग्राहक को काफी राहत मिल रही है. ग्राहक को एक बार जरूर एजेंसी में आने की अपील संचालक ने कही है.
इधर शहर से लेकर गांव तक के सभी प्रभात खबर आउटलेट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहक सामान खरीदने के बाद एसएमएस और व्हाटसअप देकर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं. सभी आउट्लेटस पर ग्राहक दौ सौ से अधिक की खरीदारी करके प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल में हिस्सा लेते हैं.:
खरीदे यहां समान, खूब जीते ईनामज्वेलरी: जी जे ज्वेलर्स (राजकुमारगंज, मिर्जापुर),अलंकार ज्वेलर्स एण्ड सन्स, जयअलंकार ज्वेलर्स, रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (सभी बाकरगंज लहेरियासराय)नारी की शोभा साड़ी, सूट, लहंगा और आर्कषक कपड़े: अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा,लालबाग),
श्री मान श्री मती (बाकरगंज, लहेरियासराय) वाटिका (गणपति प्लाजा,लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल), सेठानी, दुल्हन साड़ी शो रूम, पूनम वस्त्रालय (सभी दरभंगा टावर), वेलकम रेडिमेड (अलुआ गद्यदी टावर, दरभंगा), राकेश वस्त्रालय (भंडार चौक, कटहलबाड़ी), पवन वस्त्रालय साड़ी शो रूम एण्ड भवानी रेडिमेड (आशापुर टावर चौक),
इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण (टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन एवं अन्य): पुष्पांजली (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (जीएन गंज, लहेरियासराय), राज इलेक्ट्रोनिक्स (पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा), जय इलेक्ट्रोनिक्स (सुपौल बाजार, सिनेमा रोड बिरौल), दुर्गा स्टील एण्ड फर्निचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)कम्प्युटर और लेपटॉप: नायक डॉट काम (दोनार रोड, दरभंगा)फर्नीचर हाउस: ड्रीम होम (जी एम रोड, दरभंगा)
दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)मोटरसाइकिल: मॉ भगवती ऑटोमोबाइल (सुपौल बाजार , डुमरी रोड एयरटेल टावर के बगल में बिरौल)चारपहिया वाहन: शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड (एन एच 57, दिल्ली मोड़ के नजदीक, दरभंगा)ईट, भट्टा समान, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल सहित प्लास्टिक समान लोहा एवं हार्डवेयर हेतु : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार, दरभंगा)सुन्दरता के लिए : भीएलसीसी चौधरी कम्पलेक्स अल्लपट्टी दरभंगा