गैंग रेप मामले में लिया संज्ञान
दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसएसपी ने संज्ञान लिया है. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने पीड़िता का मेडिकल जांच बोर्ड के माध्यम से करवाने का आदेश दिया है.
साथ ही जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को एक युवती के साथ क्षेत्र के चार युवकों ने दुष्कर्म किया था. इस मामले को लेकर कांड तो अंकित किया गया, लेकिन पुलिस ने शांति बरतने को लेकर सख्ती बरती थी.