गंगासागर घाट से अतिक्रमण हटाने को ले सड़क जाम घाट पर मिट्टी भराने के आश्वासन के बाद हटा जाम फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- टायर जलाकर जाम करते आक्रोशित लोग व लोगों को समझाती पुलिस. फोटो संख्या- 05परिचय- छठ घाटों का मुआयना करते मेयर गौड़ी पासवान, नगर विधायक संजय सरावगी व अन्य. प्रतिनिधि, दरभंगा : गंगासागर तालाब के पश्चिमी भाग में घाट की जमीन को अतिक्रमण करने के खिलाफ शुक्रवार को रहमगंज मुहल्ला के लोगों ने करीब तीन घंटे तक मुख्य पथ को रहमगंज पुल के निकट जाम किया. जाम करने वालों की मांग थी कि अतिक्रमित दीवार को शीघ्र तोड़ा जाय. मुहल्लावासी आक्रोशित थे कि विगत कई वर्षों से लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण उनलोगों को छठ पूजा में काफी परेशानी हो रही है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मेयर गौड़ी पासवान, नगर विधायक संजय सरावगी सहित सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ भी वहां पहुंचे. उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि छठ पूजा के बाद सीओ के नेतृत्व में अंचल अमीन से इसकी पैमाइश करा कर अतिक्रमण को हटाया जायेगा. तत्काल घाट निर्माण के लिए करीब 50 ट्रेक्टर मिट्टी गिरायी जायेगी. यह काम शनिवार सुबह से शुरू हो जायेगा. मेयर के इस आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद जाम हटाया गया. शहर के मुख्य पथ को लगातार तीन घंटा जाम रखने के कारण वाहनों का दबाव एलएन मिश्रा पथ पर सर्वाधिक रहा, जिसके कारण कई जगह सड़क जाम की स्थिति भी बन गयी. सहायक नगर अभियंता सऊद आलम एवं कनीय अभियंता अनिल कुमार झा ने बताया कि गंगासागर तालाब की सफाई का कार्य आधा से अधिक हो गया है. कल सुबह से पश्चिमी घाट पर मिट्टी भराई का काम भी शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
गंगासागर घाट से अतक्रिमण हटाने को ले सड़क जाम
गंगासागर घाट से अतिक्रमण हटाने को ले सड़क जाम घाट पर मिट्टी भराने के आश्वासन के बाद हटा जाम फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- टायर जलाकर जाम करते आक्रोशित लोग व लोगों को समझाती पुलिस. फोटो संख्या- 05परिचय- छठ घाटों का मुआयना करते मेयर गौड़ी पासवान, नगर विधायक संजय सरावगी व अन्य. प्रतिनिधि, दरभंगा : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement