10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर स्वस्थ रहने की कामना से मवेशियों को पहनाया नाथ-गरदान

साल भर स्वस्थ रहने की कामना से मवेशियों को पहनाया नाथ-गरदान कमतौल : पशु पर्व पखेब पर गुरूवार को मवेशियों की पूजा अर्चना की गयी़़ नये नाथ-गरदान,सोहर व मोहरी उन्हें पहनाये गये़ नयी घंटियां, कौड़ी की माला गर्दन में बांधी गयी़ गोबर के बने गोवर्धनके सामने मवेशी मालिक की गृहिणी ने उनकी पूजा अर्चना की़ […]

साल भर स्वस्थ रहने की कामना से मवेशियों को पहनाया नाथ-गरदान कमतौल : पशु पर्व पखेब पर गुरूवार को मवेशियों की पूजा अर्चना की गयी़़ नये नाथ-गरदान,सोहर व मोहरी उन्हें पहनाये गये़ नयी घंटियां, कौड़ी की माला गर्दन में बांधी गयी़ गोबर के बने गोवर्धनके सामने मवेशी मालिक की गृहिणी ने उनकी पूजा अर्चना की़ इसके बाद वनस्पतियों से तैयार सोनहाउन उन्हें पिलाया गया़ इससे पाहले अहले मवेशियों को स्नान कराया गया़ नाथ-गरदान पहनाने के बाद खुर व सिंग पर तेल से मालिश किया गया़ मवेशी रंग-बिरंगे रंगों से निखर रहे थे़ मौके पर परम्परानुरूप मालिक की ओर से हलवाहों को नये परिधान दिये गये तथा भोजन कराया गया़ किसान फुलटू ठाकुर, संतोष ठाकुर की मानें तो उक्त पर्व के दिन वनस्पतियों से तैयार दवा पिलाने व परिधान बदले जाने से मवेशी साल भर स्वस्थ रहते हैं़ खासकर बरसात के समय बैलों से ज्यादा काम लिया जाता है़ पुन: रबी फसल के समय भी अधिक काम लिया जाता है़ किसान के हलवाहे का विशेष ध्यान इस पर्व को लेकर रहता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें