25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में सोल्लास मनी दीपावली

नवादा में सोल्लास मनी दीपावली वर्षों से एक दिन पूर्व यहां होती दीपावली फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : आमतौर पर पूरे देश में दीपावली कार्तिक अमावस्या की रात यानि 11 नवंबर को मनाया जायेगा. जिसको लेकर लोग पूरे उत्साह के सािा उक्त पर्व की तैयारी में जुटे हैं. वहीं अनुमंडल के एकलौता गांव नवाा है, जहां एक […]

नवादा में सोल्लास मनी दीपावली वर्षों से एक दिन पूर्व यहां होती दीपावली फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : आमतौर पर पूरे देश में दीपावली कार्तिक अमावस्या की रात यानि 11 नवंबर को मनाया जायेगा. जिसको लेकर लोग पूरे उत्साह के सािा उक्त पर्व की तैयारी में जुटे हैं. वहीं अनुमंडल के एकलौता गांव नवाा है, जहां एक दिन पूर्व ही कार्तिक चतुर्दशी यानि 10 नवंबर को ही पूरे हर्षोल्लास से दीपावली पर्व मनाया गया. मंगलवार को ही शाम ढलते ही गांव के घर-घर दीप जलने लगा. पुरुष सदस्य उल्का दहन कर लक्ष्मी के घर में प्रवेश का आह्वान किया तो महिला कुलदेवता की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किये. वहीं बच्चों ने जमकर पटाखे का आनंद उठाया. यह दृश्य देख दीपावली को लेकर परदेश से घर लौट रहे कई व्यक्ति भ्रमित हो लोगों से पूछने लगे कि क्या दीपावली आज ही है? उन्हें लग रहा था कि आखिर यह चमत्कार कैसे हो गया. ज्ञात हो कि नवादा का यह कोई नयी परंपरा नहीं है. सदियों से चली आ रही यह परंपरा क्यों और कब से मनाया जा रहा है, यह बताने वाला अब उस गांव में कोई नहीं रहा. कुछ वृद्धों ने इसपर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि यह सिलसिला कई पीढ़ीयों से चली आ रही है. किंवदंती है कि पूर्व से नवादा जमींदारों का गांव रहा है. और जब दरभंगा महाराज का समय था, उस जमाने में राज दरबार में भी एक दिन पूर्व ही दीपावली मनाया जाता था. उन्हीं के अनुसरण कर नवादा के सकुनय वंश के जमींदार परिवार के लोग भी एक दिन पूर्व दीपावली मनाते चले आ रहे हैं. जबकि उसी गांव के अन्य वंश मूल के लोग कल यानि बुधवार को उक्त पर्व मनायेंगे. असलियत जो भी हो, पर उक्त गांव में सदियों से दो दिन दीपावली मनाने की रिवाज आज भी जिंदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें