आज शाम पांच बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर
दरभंगा : मतदान की तिथि निकट आ गयी है. प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी एक कर दिया है, मतदाताओं को रिझाने में. मतदान 5 नवंबर को होना है. इसके 48 घंटे पूर्व यानी 3 नवंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. अंतिम दिन प्रत्याशियों में रैली और रोड शो करने की होड़ मची है. हर प्रत्याशी हर संभव कोशिश कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तिथि से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार खत्म कर देना है.
चुनाव प्रचार का शोर थमते ही बूथ मैनेजमेंट और गुपचुप प्रचार दौर शुरू हो जायेगा. खुले आम प्रचार बंद होने के बाद हर प्रत्याशी घर घर पहुंचकर वोटर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. अंतिम दिन चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री की कई सभाएं आयोजित है.
वहीं कई एनडीए के वरिष्ठ नेता भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभाओं का सिलसिला सुबह आठ बजे से आरंभ हो जायेगा. इस चुनावी सभा में आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सभा भी होनी है. वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की भी सभा हायाघाट में होगी. इधर प्रशासन ने चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्ति के बाद प्रचार प्रसार करने वाले प्रत्याशी पर पैनी निगाह रखने के लिए क्षेत्र में अधिकारियों की फौज को निर्देश दिये हैं.