एक्सपायर दवा हैं लालू – नीतीश : राम विलास 25 साल में दोनों भाइयों ने किये सिर्फ घोटालेफोटो :15परिचय : सभा को संबोधित करते राम विलास पासवान प्रभात खबर टोली, दरभंगा : लालू -नीतीश एक्सपायर दवा हैं. अब ये राज्य का क्या विकास करेंगे. ये तो विनाश के पथ पर सूबे को ले जा रहे हैं. यह बात लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने रविवार को जगह-जगह आयोजित चुनावी सभाओं में कही. हायाघाट में लोजपा उम्मीदवार रमेश चौधरी उर्फ आरके चौधरी के समर्थन में नत्थू सिंह हाइ स्कूल भरवाड़ी, सहित गौड़ाबौराम, जाले, अलीनगर के हाट मैदान में राजग प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा भेजकर सूबे में विकास की राजग सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 25 साल के शासन काल में लालू-नीतीश ने हर विभाग में घोटाला ही घोटाला किया है. चारा, अलकतरा, कम्बल सहित 33 ऐसे घोटाले हैं, जिसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. सारे मामले जग-जाहिर है. स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक नहीं है. दवा की कमी है. गरीब इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. हमारी सरकार बनी तो गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व दवा मिलेगी. हर युुवाओं के हाथ में रोजगार होगा. वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत माता कि आवाज इतना बुलन्दी से लगाओ कि इसकी गूंज पाकिस्तान तक पहुंचे. उन्होंने बिहार के विकास का परिचय देते कहा कि स्कूल के स्थान पर शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं. लालू प्रसाद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे प्रमाणित करें कि किस ग्रंथ में ऋषि-मुनियों के गोमांस खाने का जिक्र है. जो अपने बच्चों को ऊंची शिक्षा नहीं दे सका क्या वह आपको कभी भी शिक्षित कर पायेगा? इन दोनो भाइयों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है़ हायाघाट विधानसभा के लिए आयोजित सभा की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल के भाजपा अध्यक्ष चन्द्र माधव सिंह ने की. सुरेन्द्र यादव ने संचालन किया. इसमें राकेश सिंह, प्रो अशोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रामकरण सहनी, पारस नाथ झा, श्रीकृष्ण सिंह, नरेन्द्र सिंह, गुलजारी लाल साह, प्रभाष लाल देव, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार झा, संजीव सिंह आदि राजग कार्यकर्ताओं ने आरके चौधरी के पक्ष में मतदान करने की मांग की.
BREAKING NEWS
एक्सपायर दवा हैं लालू – नीतीश : राम विलास
एक्सपायर दवा हैं लालू – नीतीश : राम विलास 25 साल में दोनों भाइयों ने किये सिर्फ घोटालेफोटो :15परिचय : सभा को संबोधित करते राम विलास पासवान प्रभात खबर टोली, दरभंगा : लालू -नीतीश एक्सपायर दवा हैं. अब ये राज्य का क्या विकास करेंगे. ये तो विनाश के पथ पर सूबे को ले जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement