निर्दलीय जगदीश साह ने मांगे वोट
दरभंगा : निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश साह ने रविवार को साहसूपन, उर्दू, अललपट्टी, बेंता मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ पवन चौधरी, चंद्रकांत झा, प्रो रामनारायण साह, गणेश महथा, योगेंद्र प्रसाद माधव, प्रो राजकुमार, विनोद साह, अरूण महासेठ, अरूण साह, राजकुमार महासेठ थे.
दूसरी ओर चट्टी चौक, सैदनगर एवं रत्नोपट्टी में नुक्कड़ सभाएं तथा दोनार से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया, जो दोनार, बेंता, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, बाकरगंज, नाका 6 होते हुए मिश्रटोला पहुंचा.