राज्य की सरकार निकम्मी : सरावगी सूबे में चरम पर पहुंची लूट, हत्या व घूसखोरी फोटो संख्या- 19परिचय- नुक्कड़ सभा में बोलते शहरी क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी. दरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने कहा कि सूबे की सरकार निकम्मी है. विकास की बात तो दूर, यह विनाशकारी सरकार है. खुद तो विकास नहीं ही कर रही, केंद्र की योजनाओं को भी रोक रही है. रविवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 15 में नुक्कड़ सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में जंगलराज-2 की नींव पड़ चुकी है. जबसे मतदाताओं के साथ विश्वासघात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ा और लालू प्रसाद से नाता जोड़ा आतंकराज कायम हो गया. इसकी बुनियाद गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा में पड़ गयी. आज राज्य में लूट, हत्या, बलात्कार, घूसखोरी चरम सीमा पार कर गयी है. सूबे में एक स्वच्छ छवि व विकास चिंतक सरकार की आवश्यकता है. जिसके नेतृत्व में प्रगति हो सके. बिहार की माली हालत बदले. विकास की गंगा प्रवाहित हो. यह सिर्फ और सिर्फ राजग के नेतृत्व में ही संभव है. इसलिए इस प्रदेश भविष्य तय करनेवाली चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए यहां से उन्हें पुन: आशीर्वाद दें ताकि बांकी बचे विकास कार्य को पूरा कर सके. इसमें कृष्ण कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार झा, विजय साह, संतोष झा, संगीत कुमार गुप्ता, चंद्रमणि झा, विश्वकर्मा शर्मा, सचिन मंडल, बबलू सिंह, संजय यादव, आकाश कुमार, कन्हैया मंडल आदि प्रमुख थे. इधर इनके पक्ष में सैदनगर, बाकरगंज, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, कादिराबाद आदि में नुक्कड़ सभा हुई. इसे प्रदेश नेत्री डॉ ऋचा, संजीव साह, लवली झा, गिरिधर गोपाल, विनीत कुमार वर्मा आदि ने संबोधित किया. वहीं वार्ड 12 व 11 में क्रमश: हजारी राय व रंजीत चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने का न्योता दिया गया. बैठक में दीपक महतो, विनोद बिहारी, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, प्रो हरिनारायण सिंह आदि मौजूद थे. दूसरी ओर महात्मा गांधी कॉलेज की ओर से निकली पदयात्रा मिर्जापुर, मिश्रटोला, भठियारीसराय, दिग्घी, प्रोफेसर कॉलोनी आदि स्थानों पर पहुंचकर बिहार में परिवर्तन के लिए यहां से संजय सरावगी को विजयी बनाने का आह्वान किया गया.
BREAKING NEWS
राज्य की सरकार निकम्मी : सरावगी
राज्य की सरकार निकम्मी : सरावगी सूबे में चरम पर पहुंची लूट, हत्या व घूसखोरी फोटो संख्या- 19परिचय- नुक्कड़ सभा में बोलते शहरी क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी. दरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने कहा कि सूबे की सरकार निकम्मी है. विकास की बात तो दूर, यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement