विकास के प्रतीक प्रधानमंत्री के साथ चलें जनसंपर्क में हायाघाट के लोजपा प्रत्याशी ने की अपील फोटो संख्या- 18परिचय- जनसंपर्क करते हायाघाट के लोजपा प्रत्याशी आरके चौधरी दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के पर्याय हैं. इन्होंने जिस विश्वास के साथ विकास का वादा किया, जिसके भरोसे लोकसभा चुनाव में आमजन ने उन्हें वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया, आज वह सफल होता नजर आ रहा है. महज चंद महीनों में ही भारत की प्रतिष्ठा विश्व में बनी है. भारतीयों का सिर गर्व से उन्नत हुआ है. गरीबों के खाते खुले हैं. उनकी बीमा हुई है. इसलिए हम सभी को विकास के प्रतीक श्री मोदी के साथ ही चलना होगा. तभी विकास का सपना साकार होगा. यह बात हायाघाट क्षेत्र के राजग समर्थित लोजपा उम्मीदवार रमेश चौधरी ने कही. रविवार को जनसंपर्क के दौरान उन्होंने 2 नवंबर को राज मैदान में दोपहर दो बजे प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा का न्योता भी दिया. इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश तरक्की की सीढ़ीयां चढ़ रहा है तो सूबे की सरकार विकास को ताख पर रखकर कुर्सी बचाने के लिए मिल बैठी है. जंगलराज, भ्रष्टाचार व घोटालेबाजों का जमावड़ा कर जनता को विकास के मुंगेरीलाल वाले सपने दिखा रहे हैं. श्री चौधरी ने मझौलिया, शिवैसिंगपुर, मनोरथा, बलिया, पतोर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में आगामी 5 नवंबर को मतदान का आग्रह किया. उनके साथ राजद के दिलीप पासवान, रंजीत झा, रामनरेश पासवान, अजित पासवान, बमभोला नाथ, धर्मेंद्र पासवान, जगन्नाथ झा, अशोक दास, रामकुमार पासवान, अरूण दास सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विकास के प्रतीक प्रधानमंत्री के साथ चलें
विकास के प्रतीक प्रधानमंत्री के साथ चलें जनसंपर्क में हायाघाट के लोजपा प्रत्याशी ने की अपील फोटो संख्या- 18परिचय- जनसंपर्क करते हायाघाट के लोजपा प्रत्याशी आरके चौधरी दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के पर्याय हैं. इन्होंने जिस विश्वास के साथ विकास का वादा किया, जिसके भरोसे लोकसभा चुनाव में आमजन ने उन्हें वोट देकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement