सपा की सरकार बनी तो मुसलमानों को 20 फीसदी आरक्षण : मुलायम लालू कहते थे नीतीश ने हमको जेल भेजवाया,इसका सर्वनाश कर देंगेअब छोटा भाई बताते हैं\\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::16परिचय : जनसभा को संबोधित करते सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कमतौल : जल-जमीन रहते हुए बिहार पिछड़ा है. यूपी मॉडल लागू कर बिहार का विकास किया जायेगा. यूपी में नौजवानों ने समाजवाद को हाथों हाथ लिया. पढ़ाई और दवाई मुफ्त मिलेगी. मुसलमान भाइयों को 20 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. जाले विस क्षेत्र के कुम्हरौली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा की हमारी मंशा है की बिहार आगे बढे. बिहार का विकास हो. जबतक यूपी-बिहार विकसित नहीं होगा, देश विकसित नहीं हो सकता. दादरी और मुजफ्फरनगर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा की इसमें कुछ भाजपा नेताओं का नाम आ रहा है. जांच चल रही है. आरोपितों को ऐसी सजा मिलेगी, भविष्य में कोई सोच नहीं सकता.नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवालिए लहजे में पूछा दिक्कत क्या है. जमीन है, पानी है, फिर किसान के खेतों में धान के पौधे सूख रहे हैं. कहा की नीतियां नहीं है और नीयत भी ठीक नहीं है. नीयत ठीक नहीं होगा, नीतियां आलमारी में बंद रहेगी, तो विकास कैसे होगा ? कहा जरा सोचें साढ़े बारह साल भाजपा के साथ रहा, आज सेक्युलर कैसे हो गया. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की दोस्ती पर चुटकी लेते हुए कहा लालू जी कहते थे, इसने हमको जेल भेजवाया है. हम इसका सर्वनाश कर देंगे. अब छोटा भाई बताते हैं. महागंठबंधन से अलग होने की बात पर कहा की यूपी का विकास देखकर इनलोगों को डर होने लगा. सोचने लगे सपा बिहार में उभरने लगेगी, तो हमारा दरवाजा बंद हो जायेगा. उन्होंने जाले विस के प्रत्याशी मोजीब रहमान सहित मिथिलांचल और बिहार में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा पीएम विदेश दौरे में मस्त हैं. चाय पर चर्चा कर पीएम बन गये. सभा की अध्यक्षता तथा संचालन अतीक अहमद ने किया. वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय, संदीप मिश्रा, अरविन्द सिंह यादव, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, डीपीएस के निदेशक गुलाम मोजक्किर खान, जिप सदस्य हबीबुल्ला अंसारी, सेवानिवृत शिक्षक अशेश्वर प्रसाद आजाद सहित कई लोगों ने संबोधित किया. विनोद कुमार पंकज मंचासीन रहे.
BREAKING NEWS
सपा की सरकार बनी तो मुसलमानों को 20 फीसदी आरक्षण : मुलायम
सपा की सरकार बनी तो मुसलमानों को 20 फीसदी आरक्षण : मुलायम लालू कहते थे नीतीश ने हमको जेल भेजवाया,इसका सर्वनाश कर देंगेअब छोटा भाई बताते हैं\\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::16परिचय : जनसभा को संबोधित करते सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कमतौल : जल-जमीन रहते हुए बिहार पिछड़ा है. यूपी मॉडल लागू कर बिहार का विकास किया जायेगा. यूपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement