30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-नीतीश बताएं, किसके हिस्से से काटेंगे आरक्षण : अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महागंठबंधन पर जम कर साधा निशाना, कहा लालू की सरकार बनी, तो फिर से कायम होगा आतंक राज दरभंगा/सिंहवाड़ा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरक्षण के मुद्दे पर लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा लालू व नीतीश रोज एक झूठ बोलते हैं. वे कहते हैं […]

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महागंठबंधन पर जम कर साधा निशाना, कहा
लालू की सरकार बनी, तो फिर से कायम होगा आतंक राज
दरभंगा/सिंहवाड़ा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरक्षण के मुद्दे पर लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा लालू व नीतीश रोज एक झूठ बोलते हैं. वे कहते हैं कि भाजपा आरक्षण विरोधी है.
इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम हैं, तो वे हमारी नीतियों के बारे में कैसे बयान दे रहे हैं. भाजपा पूरी तरह आरक्षण समर्थक है. इसमें कोई बदलाव नहीं होने दिया जायेगा. शाह शनिवार को केवटी से सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण का दायरा तय कर रखा है. इस सीमा के तहत आरक्षण व्यवस्था लागू है. ऐसे में महागंठबंधन वाले जो अल्पसंख्यकों को 10% आरक्षण देने की बात कह रहे हैं, वे बताएं कि आखिर वे किसके हिस्से का आरक्षण काट कर अल्पसंख्यकों को देंगे. पिछड़ा-अति पिछड़ा के कोटे में कटौती करेंगे या दलित-महादलित का हिस्सा कम करेंगे.
शाह ने कहा कि 25 साल तक लालू व नीतीश ने प्रदेश में शासन किया. इस अवधि में देश में बड़ा बदलाव हुआ. प्रगति के पथ पर कई राज्य काफी आगे निकल गये. पर बिहार लगातार पिछड़ता चला गया.
राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात सरीखे कई बीमारू राज्य भाजपा सरकार आने के बाद विकसित हो गये. आज बिहार में हर घर में बिजली तक मयस्सर नहीं हो सकी है. जहां बिजली है, वहां 24 घंटे नहीं मिल रही. मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, पुल-पुलिये जैसी बुनियादी जरूरतों तक को पूरा नहीं किया गया. जिस बिहारी के पसीने से देश के अन्य राज्य विकसित हो गये, उनका अपना प्रदेश ही पिछड़ा रहा गया.
इसलिए इस बार सभी लोगों ने फैसला ले लिया है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनायेंगे. महागंठबंधन की सरकार बनी, तो इसे लालू ही चलायेंगे. नीतीश महज मुखौटा मात्र ही हैं. अगर लालू की सरकार बनी तो आतंक राज फिर से कायम हो जायेगा.
एनडीए को मिलेगा दो तिहाई बहुमत
शाह ने दावा किया कि एनडीए को दो तिहाई बहुत मिल रहा है. लालू व नीतीश के पास कोई मुद्दा है ही नहीं. उनके भाषण में सिर्फ नरेंद्र मोदी ही रहते हैं. वे अगड़ी व पिछड़ी की लड़ाई की बात करते हैं. एनडीए भी अगड़ी व पिछड़ी की ही लड़ाई की बात करता है. फर्क इतना है कि हम अगड़ा व पिछड़ा बिहार की बात करते हैं, जबकि महागंठबंधन जाति आधारित लड़ाई लड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें