30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो वोल्टेज से उपभोक्त हलकान

लो वोल्टेज से उपभोक्त हलकान नहीं जल रहे हाईमास्टफोटो- फारवार्डेडपरिचय- एसबीआइ के सामने बाजार के लाइन से जल रहा हाइमास्ट. बेनीपुर. विद्युत विभाग के अधिकारी एवं नगर परिषद के विद्युत कर्मियों की मिलीभगत से बिजली विभाग को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. मुख्य बाजार के विद्युत उपभोक्ता आये दिन लो वोल्टेज की समस्या […]

लो वोल्टेज से उपभोक्त हलकान नहीं जल रहे हाईमास्टफोटो- फारवार्डेडपरिचय- एसबीआइ के सामने बाजार के लाइन से जल रहा हाइमास्ट. बेनीपुर. विद्युत विभाग के अधिकारी एवं नगर परिषद के विद्युत कर्मियों की मिलीभगत से बिजली विभाग को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. मुख्य बाजार के विद्युत उपभोक्ता आये दिन लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं नगर परिषद के सभी वार्डों को रोशन करने के लिए पूरे क्षेत्र में चार पांच ट्रांसफॉर्मर लगाकर भूमिगत वायरिंग के सहारे आधा दर्जन हाइमास्ट के अलावा दर्जनों रोड लाइट लगाये गये हैं. इसका मीटर भी अलग कर दिया है. विभागीय उदासीनता कहें या मिलीभगत, विगत कई सप्ताह से बेनीपुर एसबीआइ के सामने लगे हाइमास्ट का कनेक्शन सीधे बाजार में कर दिया गया है. जिससे बाजार के लोगों को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय व्यापारी प्रमोद कुमार साहु, सुनील पासवान, विवेकानंद झा, राजेंद्र साहु, सरण पासवान का कहना है कि बाजार को जिस ट्रांसफॉर्मर से लाइन दिया जा रहा है उसी से हाइमास्ट को नगर परिषद के कर्मी द्वारा जोड़ दिया गया है. जिससे यहां हम लोगाें को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा है. वहीं क्षमता से अधिक लोड पड़ने से ट्रांसफॉर्मर जलने का भी भय बना हुआ है. कई लोगों द्वारा सीधे टोका फंसा कर बल्ब जलाने से विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है सो अलग. इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी शैलेश कुमार एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गुंजन कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें