14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ने तीन बच्चों को कुचला, भड़का गुस्सा

कार ने तीन बच्चों को कुचला, भड़का गुस्सा उग्र भीड़ ने वाहन को किया आग के हवालेवाहन मालिक को जमकर धुना मुहर्रम की भीड़ में चालक ने घुसा दी गाड़ीफोटो- 12 व 13परिचय- धू-धू कर जल रही कार एवं घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी.सदर. बाजार समिति गेट के सामने शनिवार की शाम चार […]

कार ने तीन बच्चों को कुचला, भड़का गुस्सा उग्र भीड़ ने वाहन को किया आग के हवालेवाहन मालिक को जमकर धुना मुहर्रम की भीड़ में चालक ने घुसा दी गाड़ीफोटो- 12 व 13परिचय- धू-धू कर जल रही कार एवं घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी.सदर. बाजार समिति गेट के सामने शनिवार की शाम चार बजे कार की ठोकर से तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये. इससे आकोशित भीड़ ने गाड़ी चला रहे वाहन मालिक को बुरी तरह पिटाई कर दी व गाड़ी आग के हवाले कर दिया. घटना उस समय हुई जब बगल के जमालचक गांव से मुहर्रम का जुलूस शिवधारा चौक की ओर बढ़ रहा था. जुलूस में शामिल युवा एवं बच्चे लाठी भांजते निकल रहे थे. इसी बीच पीछे से मब्बी ओपी के बड़ी भलनी गांव निवासी मो. मंजूर का पुत्र मो. दुलारे अपना वाहन लेकर भीड़ में घुसने लगा. मना करने पर भी वो बात नहीं मानते हुए आगे बढ़ने लगा. इससे जुलूस में शामिल तीन नाबालिग बच्चे वाहन के चपेट में आ गये. भीड़ ने बच्चे को जख्मी देख आक्रोशित हो उठे. आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया एवं गाड़ी चला रहे वाहन मालिक मो. दुलारे को बाहर खींचकर पिटाई करने लगे. भीड़ की पिटाई से वाहन चालक भी घायल हो गये, लेकिन वाहन पर सवार चालक के परिवार के दो तीन बच्चों को वहां मौजूद सीआरपी के जवानों ने बचा लिया. घटना से बौखलाये भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. आग लगते ही कार धू धू कर जलने लगा और कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी एके सत्यार्थी, एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही एहतियातन कई थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. सभी घायलों को कादिराबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल जमालचक निवासी स्व. मो. मुर्तुजा के पुत्र मो. चांद को डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बच्चों में एक फल विक्रेता मो. नुरुल का 11 वर्षिय पुत्र एवं मो. कयूम का नाती भी शामिल है. इधर गुस्साये ग्रामीण ने फोरलेन के बाजार समिति चौक को भी जाम कर दिया. एसएसपी एके सत्यार्थी व डीएसपी दिलनवाज अहमद के समझाने पर लोग का गुस्सा शांत हुआ और कुछ ही देर में जाम हटा लिया गया. घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील है. वहां पुलिस कैंप कर रही है. लेकिन मामला नियंत्रण में है. इधर ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने बताया कि गंभीर अवस्था में घायल मो. चांद को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें