आज से प्रशिक्षण के दौरान कर्मी करेंगे वोटिंग बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर सह मतदान केंद्रदरभंगा. विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले कर्मियों को 25 से 30 अक्टूबर तक प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल परिसर में बनाये गये फैसिलिटेशन काउंटर पर बनाये गये अस्थायी मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराया जायेगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विधानसभा क्षेत्रवार फैसिलिटेशन केंद्र सह मतदान केंद्रों पर मतदान दल का गठन कर वोटिंग कराने का निर्देश जारी किया है. इन केंद्रों पर विधानसभावार वोटिंग के लिए ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था की गयी है. यहां पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने की पूरी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मतदान केंद्र पर प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. बताया गया है कि कर्मी को वहां तैनात मतदान पदाधिकारी सारी जानकारियां देते हुए विहित प्रपत्र के साथ मतदान पत्र व लिफाफा उपलब्ध करायेंगे और वोटिंग कम्पार्टमेंट में जाकर मतदान करने के लिए कहेंगे. मतदान के बाद गुलाबी रंग के लिफाफे में इसे रखकर गोंद से चिपका दिया जायेगा फिर पीले रंग के लिफाफे में रखते हुए घोषणा पत्र (प्रपत्र 13 क) में रखकर गाेंद से चिपका कर पीले रंग के लिफाफा को ड्रॉप बॉक्स में डालकर निकास द्वार से निकलेंगे. मतदान करने के लिए वोटरों को अपने कलम का इस्तेमाल करना होगा. वोटर को अपने पसंद के उम्मीदवार के खाने में टिक लगाना होगा. टिक लगाने के बाद उसे बताये गये लिफाफे में डालकर वोटिंग कंपार्टमेंट के बाहर रखे गये ड्रॉप बॉक्स में गिराना होगा. वोटिंग कंपार्टमेंट और ड्रॉप बाक्स के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है. जहां पीठासीन पदाधिकारी की नजर रहेगी. इस मतदान मेें अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को भी मतदान केंद्र पर बुलाया गया है. मतदान 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. मतदान के बाद फैसिलिटेशन केंद्र के प्रभारी सहायक ड्रॉप बाक्स को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि के सामने खोलकर लिफाफे को विधानसभावार छांटकर बंडल बनायेंगे और केंद्र के प्रभारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि का हस्ताक्षर कराकर सील करेंगे. इन सील पोस्टल बैलेट को एमएल एकेडमी के छात्रावास में बनाये गये विधानसभा के वज्रगृह मेें रखकर सील कर दिया जायेगा. इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
BREAKING NEWS
आज से प्रशक्षिण के दौरान कर्मी करेंगे वोटिंग
आज से प्रशिक्षण के दौरान कर्मी करेंगे वोटिंग बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर सह मतदान केंद्रदरभंगा. विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले कर्मियों को 25 से 30 अक्टूबर तक प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल परिसर में बनाये गये फैसिलिटेशन काउंटर पर बनाये गये अस्थायी मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलेट से वोटिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement