गम में बदली पूजा की खुशहाली सनखेरहा में पसरा मातमी सन्नाटाबहेड़ी.त्यौहार की खुशहाली के बीच सनखेरहा गांव में अचानक मातम पसर गया. बस दुर्घटना में उपेन्द्र की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. दुर्गा मंदिर से सटे उपेन्द्र का घर है. लिहाजा उसकी मौत की खबर सुन कर लोग गम में डूब गये. उसकी पत्नी इंदू देवी अपने तीनों बेटे एवं बेटी के साथ चित्कार करती घटना स्थल पर पहुंच गयी. जहां बस के नीचे से शव को निकालते देख इुदू एवं जख्मी नीलेश की पत्नी कविता देवी दहाड़ मारते हुए अपने पति के शरीर से लिपट गयी. बताया जाता है कि नीलेश एवं उपेन्द्र में गहरी दोस्ती थी. नीलेश की विकलांगता को लेकर उपेन्द्र हमेशा उसे अपने साथ मजदूरी करने ले जाता था. दोनों का घर भी एक ही टोले में है. भवानी रथ बस को लेकर बताया जाता है कि वह सुरहा से ही असंतुलित हो कर बहेड़ी की ओर जा रही थी. इस क्रम में बस से अनार एवं निमैठी में टेम्पु से हल्की टक्कर की भी बात लोग कह रहे हैं. बस मालिक श्रीपुर के बब्लू के बताये जाते हैं.
गम में बदली पूजा की खुशहाली
गम में बदली पूजा की खुशहाली सनखेरहा में पसरा मातमी सन्नाटाबहेड़ी.त्यौहार की खुशहाली के बीच सनखेरहा गांव में अचानक मातम पसर गया. बस दुर्घटना में उपेन्द्र की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. दुर्गा मंदिर से सटे उपेन्द्र का घर है. लिहाजा उसकी मौत की खबर सुन कर लोग गम में डूब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement