8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता में भाजपा साथ थी तो हुआ विकास : कीर्ति

परिवर्तन यात्र कार्यक्रम में सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बिहार में जब तक भाजपा-जदयू का साथ था, तब तक विकास होता रहा. भाजपा के अलग होने से अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल तो है शिक्षक नहीं, आज डीएमसीएच जजर्र स्थिति में चला गया है. नीतीश कुमार राज्य का विकास नहीं होने देना चाहते हैं.पूर्व […]

परिवर्तन यात्र कार्यक्रम में सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बिहार में जब तक भाजपा-जदयू का साथ था, तब तक विकास होता रहा. भाजपा के अलग होने से अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल तो है शिक्षक नहीं, आज डीएमसीएच जजर्र स्थिति में चला गया है. नीतीश कुमार राज्य का विकास नहीं होने देना चाहते हैं.पूर्व विधायक कामेश्वर चौपाल ने कहा कि दरभंगा कभी इस क्षेत्र की राजधानी हुआ करती थी.

जिला में सैकड़ों राइस मिल, अशोक पेपर मिल हुआ करता है. बिहार में जंगलराज बढ़ने से सभी मिलें बंद हो गयी. नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन होना तय है. बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस बार बिहार की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. तभी विकास संभव होगा. सभा को मेयर गौड़ी पासवान, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, धर्मशीला गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. मंच संचालन प्रखंड महामंत्री मुकुंद चौधरी, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद ठाकुर एवं हनुमाननगर के मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने की. मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी घनश्याम राय, अशोक नायक, अजरुन सहनी, कन्हैया चौधरी, आर नवल सिंह, तारालाही पंचायत समिति सदस्य गोपीरमण यादव, दयानंद पासवान, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जगदीश साह, उमेश चौधरी, मदन झा, उदय शंकर चौधरी, अशेश्वर पासवान, देवेंद्र झा, घनश्याम चौधरी, राजीव कुशवाहा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दूसरी ओर मङिागामा मध्य विद्यालय पर शाम में परिवर्तन यात्र के तहत सभा हुई. दीपक कुमार मिश्र के संयोजन में दर्जनों उत्साही कार्यकर्ता अभिनंदन के लिए मुस्तैद थे. प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव इसका नेतृत्व कर रहे थे. वहीं टीकापट्टी पंचायत के मुखिया पति श्यामनंदन यादव ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें