Advertisement
संघ आज करेगा कक्षा बहिष्कार
वेतनमान को ले नियोजित शिक्षकों की 15वें दिन हड़ताल जारी दरभंगा : नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने 24 अप्रैल को कक्षा बहिष्कार करेगा. संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा एवं जिला प्रधान सचिव श्री नारायण मंडल ने बताया कि संघ के प्रखंड इकाइयों को राज्य स्तरीय निर्देश से […]
वेतनमान को ले नियोजित शिक्षकों की 15वें दिन हड़ताल जारी
दरभंगा : नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने 24 अप्रैल को कक्षा बहिष्कार करेगा. संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा एवं जिला प्रधान सचिव श्री नारायण मंडल ने बताया कि संघ के प्रखंड इकाइयों को राज्य स्तरीय निर्देश से अवगत कराया जा चुका है. सभी शिक्षकों को उपस्थिति बना कर बच्चों को छुट्टी देने को कहा गया है.
शिक्षक कक्षा एवं मध्याह्न् भोजन का बहिष्कार करेंगे. इस बहिष्कार को लेकर शिक्षकों में आशा जगी है. कि नियोजित के साथ-साथ नियमित शिक्षकों के दो दिनों तक पठन-पाठन ठप रहने से विद्यालय में पूर्ण बंदी रहेगी. तथा पूरे प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था ठप होने पर सरकार को गंभीरता से विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा. वही दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षकों का हड़ताल गुरुवार को 15 वें दिन भी जारी रहा.
नियोजितों के समर्थन में आये नियमित शिक्षक
बहेड़ी. वेतनमान को लेकर हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नियमित एवं टीइटी पास शिक्षक भी मैदान में कूद पड़े हैं. मध्य विद्यालय निमैठी में गुरुवार को नियोजित एवं टीइटी पास शिक्षकों की हुई संयुक्त बैठक में वेतनमान को लेकर पूर्ण रुप से पठन-पाठन ठप करने का निर्णय लिया गया. टीइटी संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि टीइटी उर्तीण शिक्षक भी आज से ही हड़ताल पर चले गये हैं. मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम अयोघ्या सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टीइटी संघ के इस आंदोलन में जुड़ जाने के कारण हम लोगों को काफी बल मिला है.
सरकार को संविदा पर बहाल अन्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी वेतनमान देना पड़ेगा.इस बैठक में निमैठी संकुल के अलावा बकमंडल, पघारी, दिलावरपुर सहित अन्य संकुलों के नियोजित शिक्षकों के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से रंजीत कुमार दास ने भी विचार व्यक्त किया. अन्य वक्ताओं में शंभू कुमार साह, संतोष कुमार सिंह, शैलैन्द्र पासवान, मंजू देवी, विनोद सिंह, कंचन कुमारी आदि प्रमुख थी. वहीं दूसरी ओर हड़ताली शिक्षकों के एक गुट के प्रखंड सचिव रघुनाथ यादव ने 24 अप्रैल को बीआरसी पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की लिखित सूचना बीइओ को दी है. इस बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने नियोजित शिक्षकों के समर्थन में 24 अप्रैल को कलमबंद हड़ताल एवं 25 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है.
नियमित शिक्षक आज करेंगे शैक्षणिक बहिष्कार
हायाघाट : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव महाशंकर झा ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय में जा कर 24 अप्रैल को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रस्तावित शैक्षणिक बहिष्कार के लिए नियमित शिक्षकों से मिल कर आंदोलन को सफल बनाने को कहा. श्री झा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग को लेकर अब नियमित शिक्षक भी सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है.
24 अप्रैल को जहां विद्यालयों में शैक्षणिक बहिष्कार रखा गया है वहीं 25 अप्रैल को नियमित शिक्षक भी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. मध्य विद्यालय सिवैंसिंगपुर, मध्य विद्यालय बसहा, मध्य विद्यालय सिधौली, मध्य विद्यालय विशनपुर सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से मिल कर 24 व 25 अप्रैल के कार्यक्रम मे सहयोग देने की बात कही.
हड़ताल जारी रखने का निर्णय
अलीनगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अलीनगर प्रखंड इकाई की बैठक गुरुवार को उत्क्र मित माध्यमिक विद्यालय अलीनगर में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राज्य संघ के आह्वान पर नियमित कर समान वेतनमान पर हड़ताल को मांग पूरी होने तक जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में नसीम अंसारी, शिव कुमार साहु, लालबहादुर साफी, मशकूर आलम एवं तौहीद आलम आदि मौजूद थे.
संकुल विद्यालयों पर नियोजित शिक्षक देंगे धरना
हायाघाट. कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट में गुरुवार को नियोजित शिक्षकों ने उदय शंकर पासवान के अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में संकुल विद्यालय में ताले बंदी कर संकुल स्तरीय धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें 24 अप्रैल को कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट में, 25 अप्रैल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी में 27, अप्रैल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूस्तमपुर में, 28 अप्रैल को उ.म.वि मल्हीपट्टी बहादुरपुर में, 29 अप्रैल को उ.म.वि. रसूलपुर हिंदी में, 30 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय माखनपुर में ताले बंदी कर संकुल स्तरीय विद्यालयों के शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन में भाग लेने का आवाह्न किया गया है.
बैठक में देवी कान्त, हरेकृष्ण शर्मा, विरेन्द्र पासवान, नरेन्द्र कुमार पांडे, रघुनाथ पासवान, परवेज आलम, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे.
आज शैक्षिक कार्य का बहिष्कार करेंगे नियमित शिक्षक
बिरौल : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक सभा कक्ष में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चौपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 24 अप्रैल को सभी नियमित शिक्षकों को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है. वहीं 25 अप्रैल को नियोजित शिक्षक के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है. इस मौके पर विजय कांत मिश्र, तीलो कुमार, राम जतन पासवान, मदन मोहन झा,जीवछ चौपाल, कृष्णदेव पासवान सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
आज सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे सभी शिक्षक
घनश्यामपुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय देउरी के प्रांगण में गुरुवार को वेतनमान से संबंधित मामले को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड स्तरीय बैठक सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई.
बैठक मे संघ के अह्वान पर प्रखंड के सभी शिक्षक 24 अप्रैल को सांकेतिक हड़ताल पर रहने, साथ ही 25 अप्रैल को सामूहिक रूप से अवकाश पर रहने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित कर रहे संघ के अंचल मंत्री जवाहर साफी ने कहा कि जबतक नियोजित शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होगी तबतक हम शिक्षक का सरकार के विरुद्घ धरना-प्रदर्शन व अनशन जारी रखेंगे. मौकेपर जानकीनन्दन झा, बाबूकान्त मिश्र, प्रियरंजन कुमार, होहिउद्घीन सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement