Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 334 मिडिल स्कूल के हेड मास्टरों को आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद राघवेंद्र शर्मा से संबंधित प्रोन्नति की हरी झंडी मिल गयी है. इसमें कई नाम ऐसे शामिल है, जो वर्तमान में सेवानिवृत हो चुके हैं. इस संबंध में डीइओ केएन सदा एवं स्थापना डीपीओ ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इससे संबंधित तीन सूची जारी की गई है. पहली सूची मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित शिक्षकों की है, जिन्हें यह लाभ मिला है. अन्य दो सूची भी साथ जारी की गई है. इसमें एक सूची स्नातक विज्ञान के शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित है, जबकि दूसरी सूची स्नातक कला प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित है. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अतिरिक्त दोनों सूची में शामिल सैकड़ों शिक्षकों को इसका लाभ तुरंत मिलेगा या फिर रिक्त पद उपलब्ध रहने पर. बहरहाल राघवेंद्र शर्मा मामले में प्रोन्नति का लाभ मिलने से अब मिडिल स्कूल के हेड मास्टरों को 5400 रुपए का ग्रेड पे मिलने लगेगा. वर्तमान में यह ग्रेड पे हाइस्कूल के हेडमास्टरों को मिल रहा था. मिडिल स्कूल में हेड मास्टर पद पर प्रोन्नति के बावजूद वित्तीय लाभ नहीं मिल रहा था. स्नातक कला एवं विज्ञान में प्रोन्नत शिक्षकों के समान ही मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी वेतन दिया जा रहा था. इस संबंध में तीन वर्ष पूर्व हाइकोर्ट ने राघवेंद्र शर्मा मामले में उच्चतर वेतन देने का आदेश दिया गया था. इसे कई जिलों में लागू किया गया, किंतु इस जिले में टालमटोल होता रहा.
हाइकोर्ट में अवमानना का मामला दायर होने पर अधिकारियों की नींद खुली
बताया जाता है कि हाइकोर्ट में अवमानना का मामला दायर होने पर जिले के शिक्षा अधिकारी सक्रिय हुए तथा प्रोन्नति आदेश जारी कर दिया. हालांकि जिले के कई हेड मास्टर रिक्त पद नहीं होने से इसका लाभ नहीं पा सके हैं. इससे उनमें मायूसी है. उनका कहना है कि अन्य जिलों में इस तरह का पत्र जारी नहीं किया गया है. दूसरी ओर प्रोन्नति के लाभुक शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. वे इसे लंबी लड़ाई का परिणाम बता रहे हैं. स्नातक विज्ञान पद पर प्रशिक्षित शिक्षकों की दूसरी सूची में 323 शिक्षकों का नाम है. इसमें से अधिकांश शिक्षक प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित हैं. वहीं दूसरी सूची में स्नातक कला प्रशिक्षित शिक्षक पद के लिए प्रोन्नति सूची में 646 शिक्षक शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

