Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम ने 17 सफाई कर्मियों व चालकों काे इधर से उधर कर दिया है. वहीं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर चार सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया है. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने इस बावत आदेश जारी किया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण के मद्देनजर इन कर्मियों को इधर से उधर किया गया है. संविदा, स्थायी, आउटसोर्स कर्मचारियों का इसमें नाम शामिल है. संविदा कर्मी लक्ष्मण राय व आउटसोर्स कर्मी महफूज आलम निगम कार्यालय प्रहरी के स्थान पर गोदाम प्रशाखा में प्रहरी का ड्यूटी करेंगे. संविदा कर्मी संजय बाड़ी का स्थानांतरण गोदाम प्रशाखा से जीएन गंज गोदाम, आउटसोर्स कर्मी पवन कुमार को पार्षद कक्ष से हटाकर जीएन गंंज गोदाम, स्थायी कर्मी फौदार राम को जीएन गंंज गोदाम से निगम कार्यालय में प्रहरी पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. दैनिक कर्मी गणेश प्रधान को जीएन गंज गोदाम से कमला नेहरू पुस्तकालय, आउटसोर्स कर्मी महादेव को कमला नेहरू पुस्तकालय से जीएन गंंज गोदाम, आउटसोर्स कर्मी सन्नी कुमार को गोदाम प्रशाखा प्रहरी से रोकड़पाल कक्ष, आउटसोर्स कर्मी अनित कुमार को रोकड़पाल कक्ष से पार्षद कक्ष, आउटसोर्स कर्मी असमत अली एवं विश्वनाथ मंडल को स्वास्थ्य प्रशाखा से सामान्य प्रशाखा, आउटसोर्स चालक रिंकू साह को वार्ड तीन से धावादल वाहन पर, आउटसोर्स राजेश कुमार को अतिरिक्त चालक से वार्ड तीन, आउटसोर्स कर्मी पंकज बाड़ी को वार्ड 45 में टीपर मजदूर से हटाकर वार्ड सात, आउटसोर्स कर्मी रवि पासवान को वार्ड सात में टीपर मजदूर से हटाकर वार्ड 45 में, आउटसोर्स कर्मी अविनाश कुमार को कचरा पीट से कंप्यूटर प्रशाखा और संविदा कर्मी सुनील मंडल को धावादल से हटाकर सामान्य प्रशाखा में जनरेटर पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. वार्ड 22 के दैनिक सफाई कर्मी राजेश राम, सुधा देवी, संजय बाड़ी को सही से सफाई कार्यों का निष्पादन नहीं करने तथा वार्ड 19 के स्थायी सफाई कर्मी मनोज राम को बिना सूचना के वार्ड से गायब रहने को लेकर अगले आदेश तक वेतन रोक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

