दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अवैध शराब तस्करी में लंबे समय से फरार चल रहे तस्कर को पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि तत्कालीन सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने अवैध शराब कारोबार के मामले में एक शिक्षक सहित चार युवक को आरोपित बनाया था.
शिक्षक सहित अन्य तीन आरोपितों ने न्यायालय से बेल ले लिया था, लेकिन बेलवागंज के अंधरियाबाग मोहल्ला निवासी श्रीराम साह के पुत्र रिशु साह कारोबार के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करने बाले पियक्कड़ को दबोचा. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि बेलवागंज मोहल्ला निवासी स्व. सत्यनारायण साह के पुत्र राजू साह, स्व. महादेव महतो के पुत्र राजा महतो एवं मुन्ना पटवा के पुत्र छोटू पटवा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करने पर नशा सेवन की पुष्टि हुई. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.