दरभंगा : ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर की ओर से सात जुलाई तक के लिए जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उतर बिहार के जिलों के आसमान में मानसूनी बादल छाये रह सकते हैं. अगले दो-तीन दिनों के दौरान कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.
उसके बाद मानसून की सक्रियता में वृद्धि होने की संभावना है. इसके प्रभाव से तराई तथा मैदानी भागों के जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना बन रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. इस अवधि में औसतन आठ से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है.