18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8753 लीटर शराब के साथ 59 तस्कर गिरफ्तार

पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने हासिल की यह उपलब्धि दरभंगा : प्रमंडल के तीनों जिला में 14 शातिर अपराधियों सहित कुल 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 8753 लीटर विदेशी शराब के साथ 59 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी डीआइजी विनोद कुमार ने दी है. बताया कि पिछले एक सप्ताह […]

पिछले एक सप्ताह में पुलिस

ने हासिल की यह उपलब्धि
दरभंगा : प्रमंडल के तीनों जिला में 14 शातिर अपराधियों सहित कुल 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 8753 लीटर विदेशी शराब के साथ 59 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी डीआइजी विनोद कुमार ने दी है. बताया कि पिछले एक सप्ताह में दरभंगा जिला में 7800 लीटर, समस्तीपुर जिला में 593 लीटर और मधुबनी जिला में 360 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. लहेरियासराय थाना कांड संख्या 400/18 में हत्या मामले के फरार अभियुक्त प्रिय रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार किया गया. छोटू बहादुरपुर थाना के सिनुआरा गांव का रहने वाला है. वहीं, सदर थाना कांड संख्या 336/18 के फरार अभियुक्त भुटकुन यादव के पुत्र कन्नू यादव, रामवृक्ष यादव के पुत्र मनोज यादव, संजय यादव एवं रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया गया है.
बहादुरपुर थाना कांड के फरार अभियुक्त रामशरण यादव के पुत्र मुन्ना चौधरी, कमतौल थाना के फरार अभियुक्त राम आशीष ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर, जाले थाना के फरार अभियुक्त कमल चौधरी के पुत्र गुटकुन चौपाल, मधुबनी जिला के जयनगर थाना के गंगाराम यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव, झंझारपुर अररिया संग्राम के मोहम्मद शोएब शाह के पुत्र मोहम्मद सफीउल्ला, फुलपरास थाना के यशोलाल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव, खजौली थाना के सुनील सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. घोघरडीहा थाना के भागीरथ झा के पुत्र श्याम नंदन झा, जयनगर थाना के स्व. रामसुंदर यादव के पुत्र गोरे लाल यादव, घोघरडीहा थाना के चंदेश्वर कामत के पुत्र जगन्नाथ कामत, भेजा थाना के मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद एनुल, नगर थाना के मोहम्मद माजिद के पुत्र सदरे आलम को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों से दो देसी पिस्टल व एक गोली बरामद : पकड़े गए आरोपियों से दो देशी पिस्टल, एक गोली, दो ट्रक, एक पिकअप, एक टाटा सुमो, एक स्कार्पियो, एक टेम्पू, 13 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल एवं नगद एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किया गया है. दरभंगा जिले में 18 शराब कारोबारी, मधुबनी में 26 एवं समस्तीपुर में 15 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें