18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मुजफ्फरपुर में कूरियर कंपनी कर रही थी शराब की डिलिवरी, उत्पाद विभाग ने स्कैनर मशीन से पकड़ी बड़ी खेप

बिहार सरकार और उत्पाद विभाग राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है. अब, उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर में एक कुरियर कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. टीम ने यहां से 40 कार्टन शराब बरामद की है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड के जिला परिषद मार्केट स्थित एक कूरियर कंपनी के गोडाउन व कार्यालय पर गुरुवार की देर रात छापेमारी की गयी. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय व इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में करीब 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान एसडीओ पूर्वी सह डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार की मौजूदगी में तीन गोडाउन व एक कार्यालय को सील किया गया है. छापेमारी की भनक लगते ही कूरियर कंपनी का संचालक मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से दो कर्मियों आमगोला के अमित कुमार व सीतामढ़ी जिले के रीगा के बृजेंद्र कुमार को हिरासत में लिया है.

जानकारी हो कि जिस गोडाउन से शराब बरामद किया गया है. उसके आसपास पुलिस जवानों की जरूरत के सभी सामानों की दुकान है. यहां प्रतिदिन दर्जनों पुलिसकर्मी खरीदारी करने के लिए आते थे. लेकिन, कूरियर कंपनी के कार्यालय से शराब की सप्लाई किये जाने की भनक तक उनको नहीं लगी. बताया जा रहा है कि कंपनी के जरिये शराब की बड़ी खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता था. इसकी सूचना गुप्त सुत्र के माध्यम से पुलिस को लगी. इसके बाद ये बड़ी कार्रवाई की गयी है.

Also Read: ‘सुनो सुनो सुनो..’ बोलकर पूरी संपत्ति जब्त कर सकती है पुलिस, जानिए क्या है कुर्की जब्ती का कानून

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि जिला परिषद मार्केट में किसके नाम पर गोडाउन अलॉटमेंट था इसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. अब तक की जांच में पता चला है कि काफी दिनों से कूरियर कंपनी की आर में शराब का कारोबार किया जा रहा था. इसमें चार-पांच पार्टनर है. शराब की खेप रेलवे से कूरियर के माध्यम से मंगवाया जा रहा था. इसको फिर शराब तस्कर को उसके दिये पते पर डिलीवरी कराया जा रहा था. यह एक लंबा – चौड़ा सिंडिकेट है. इस धंधे में शामिल सभी माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा. जानकारी हो कि इससे पहले उत्पाद विभाग की टीम ने गोबरसही में एक कूरियर कंपनी में फ्लिपकार्ट की पैकिंग में छिपा कर भेजी गयी विदेशी शराब बरामद किया गया था. साथ ही शराब की डिलीवरी को रिसिव करने समस्तीपुर पहुंचे बेगूसराय के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel