10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने प्रभावित जिलों के DM को दिया निर्देश, बाढ़ से हुई क्षति की रिपोर्ट तीन दिनों में तलब करें

Bihar News: मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी जल्द मरम्मत कराएं. पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग अपने इंजीनियरों से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति का अपडेट लें.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जिलों के डीएम को तीन दिनों में बाढ़ से नष्ट हुई फसलों सहित अन्य नुकसान की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इन सभी जिलों में फसल की क्षति, अत्यधिक जलजमाव के कारण बुआई नहीं होने की स्थिति सहित सड़कों और पुलों की स्थिति का भी ठीक से आकलन कर लें. क्षति वाले स्थलों पर राहत और बचाव कार्यों को लेकर तत्काल कदम उठाएं. पीड़ित लोगों के साथ संपर्क बनाये रखें और उनके सुझावों पर भी गौर करें.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिक बारिश से सात जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री को जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल व 11 जिलों के डीएम ने अपने-अपने बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी.

बचे बाढ़ पीड़ितों में जीआर राशि जल्द बांटें

सभी डीएम से मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बाढ़ग्रस्त लोगों की पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करें. बचे हुए बाढ़पीड़ितों में जीआर (ग्रैचुट्स रिलीफ) राशि का वितरण जल्द करें. कोई भी वंचित न रहे, इसका विशेष ख्याल रखें. सभी डीएम आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग सहित पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के लगातार संपर्क में रहें.

क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द कराएं मरम्मत

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी जल्द मरम्मत कराएं. पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग अपने इंजीनियरों से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति का अपडेट लें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें