चंद्रप्रकाश आर्य/ पश्चिम चंपारण/ बिहार: पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के पुलिस जिला बगहा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पटखौली थाना क्षेत्र की एक दवा दुकान में युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. शव के साथ एक संदिग्ध नोट भी मिला हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला ?
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा के रहने वाले मदन खटीक का 25 साल का बेटा राजा कुमार पिछले 6 महीनों से पटेहरा चौक पर दवा की दुकान चला रहा था. रविवार की सुबह जब राजा के नाना भागीरथी खटीक ने राजा को कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. उन्होंने अपने बेटे लालमोहन कुमार (राजा के मामा) को राजा की दुकान पर भेजा.
दुकान के अंदर देख लालमोहन के उड़े होश

लालमोहन जब दुकान पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का शटर अंदर से बंद है. उसने जब खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई. राजा का शव फंदे से लटका हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. राजा की अभी शादी नहीं हुई थी. तीन बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया.
Also read: बगहा में रहस्यमयी मौत से हड़कंप, मुखिया के घर काम करती थी 21 साल की युवती
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध नोट बरामद किया, जिसे फॉरेंसिक टीम जांच के लिए साथ ले गई है. पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन कमरे से मिला नोट कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही असली सच सामने आ सकेगा. फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सैंपल भी इकट्ठा किए हैं.

