21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा में रहस्यमयी मौत से हड़कंप, मुखिया के घर काम करती थी 21 साल की युवती

Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले के भितहा थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. भितहा क्षेत्र के खैरवा पंचायत निवासी मुखिया किरण देवी और उनके प्रतिनिधि मंटू सिंह के घर काम करने वाली युवती नीतू कुमारी शनिवार सुबह फंदे से लटकी हुई मिली. 

Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण (जिला मुख्यालय: बेतिया) जिले के पुलिस जिला बगहा के भीतहा थाना के खैरवां से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खैरवां की रहने वाली खैरवां पंचायत की मुखिया किरण देवी और उनके प्रतिनिधि मंटू सिंह के घर काम करने वाली लड़की का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

क्या है पूरा मामला ? 

पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है लेकिन हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. पुलिस को भी शक है इसलिए पूरे केस की जांच तेज कर दी गई है. मौके पर पहुंची भितहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका जताई है .

पुलिस ने क्या कहा ? 

भितहा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी. 

Also read: लड़की की शादी का बंट गया था कार्ड, अपाचे बाइक ना मिलने से लड़के ने शादी से किया इंकार

मृतका के पिता ने क्या कहा ? 

नीतू की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अयोध्या सहनी की बेटी के रूप में हुई है. नीतू के पिता ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है लेकिन जब वे पहुंचे, तो बेटी फंदे पर मृत मिली. उन्होंने कहा कि नीतू की शादी की बात चल रही थी और किसी तरह की परेशानी का उन्हें पहले कभी अहसास नहीं हुआ. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel