22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: धान के खेत में बाघ ने किसान को मौत के घाट उतारा, लोगों ने शोर मचाया तो लाश छोड़कर भागा

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक बाघ ने किसान पर हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. किसान धान की सोहनी कर रहे थे. अचानक जंगल से निकलकर बाघ ने हमला कर दिया.

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले में बाघ ने एक किसान पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना वन क्षेत्र के खैरहनी गांव के सरेह में यह घटना घटी है. जब धान की सोहनी कर रहे 65 वर्षीय मथुरा महतो पर बाघ ने हमला कर दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. एक वनकर्मी को भी बाघ ने जख्मी किया है. घटना के बाद से गांव में बाघ को लेकर लोगों में दहशत है.

धान के खेत में किसान पर बाघ ने किया अटैक

खैरहनी गांव के सरेह में सोमवार को मथुरा महतो धान की सोहनी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक जंगल से एक बाघ निकला और उनपर हमला कर दिया. बाघ ने इस तरह मथुरा महतो को जख्मी किया कि वहीं पर उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी भी वहां पहुंचे. बाघ ने वनकर्मी को भी जख्मी कर दिया.

ALSO READ: Video: भागलपुर में नाव से ऑफिस जाने लगे VC और रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी में भी घुसा गंगा का पानी

Whatsapp Image 2025 08 11 At 4.53.49 Pm
खेत में ग्रामीण और वनकर्मी

लोगों ने हल्ला किया तो शव छोड़कर भागा बाघ

जब मथुरा महतो पर बाघ ने हमला किया और मौत के घाट उतार दिया तो आसपास मौजूद किसानों और वनकर्मियों ने बाघ को दूर भगाने की कोशिश की. जिसके बाद मथुरा महतो के शव को छोड़कर बाघ जंगल की ओर भाग गया. वन विभाग और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Whatsapp Image 2025 08 11 At 4.54.28 Pm
मृतक के घर पर जमा लोग

घटना के बाद डरे हुए हैं ग्रामीण

हमले के बाद से खैरहनी गाव में किसान काफी डरे -सहमे हुए हैं. घायल वनकर्मी विजय उरांव को जख्मी हालत में पीएचसी रामनगर लाया गया. जहां डॉ. मिथिलेश कुमार ने उनका इलाज किया. डॉक्टर ने बताया कि जख्मी वनकर्मी की स्थिति सामान्य है. वहीं मृतक के बड़े भाई हरि महतो ने बताया कि उनके छोटे भाई धान के खेत में सोहनी के लिए गए थे. जंगल के किनारे उनके खेत में आकर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उनके भाई की मौत हो गयी.

(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel