Bihar Flood: भागलपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा तो अब गांव के बाद शहर में भी पानी फैलने लगा है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में पानी लबालब भरा हुआ है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि गेट पर अब कई नाव चल रही हैं. लोग नाव पर सवारी करके कैंपस आना-जाना करने को मजबूर हैं.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहीं नाव
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस जलमग्न है. यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर भी कई फुट तक पानी जमा हुआ है. कैंपस के अंदर जाने का अब एकमात्र सहारा नाव ही बना हुआ है.
ALSO READ: Photos: टापू बन गए पटना में दियारा इलाके की कई पंचायतें, घर और खेत में भी 4 फुट तक बह रहा पानी
बिहार के भागलपुर में बाढ़ से त्राहिमाम, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में हालात कुछ ऐसे हैं कि नाव की सवारी शुरू हो गयी है.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 11, 2025
वीडियो क्रेडिट: आशुतोष, प्रभात खबर भागलपुर pic.twitter.com/PzOaXKUHNz
कुलपति और रजिस्ट्रार आवास के गेट पर पानी
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के आवास में भी पानी घुस चुका है. आवास के मुख्य गेट पर भी पानी जमा है. कुलपति के आवास में भी नाव से ही आना-जाना अभी हो रहा है. आवास के गेट पर पानी जमा है. पानी कुलपति आवास के गार्डन में घुस चुका है.


नाव पर सवार होकर दफ्तर जाते वीसी और रजिस्ट्रार
यूनिवर्सिटी कैंपस और कुलपति-रजिस्ट्रार आवास में बाढ़ का पानी घुसा तो वीसी और रजिस्ट्रार भी अन्य कर्मियों और छात्रों की तरह नाव से ही ऑफिस आना-जाना कर रहे हैं.
भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 11, 2025
तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में नाव चलने लगा.
कार छोड़कर अब नाव से ऑफिस जा रहे कुलपति और रजिस्ट्रार.
वीडियो: आरफीन जुबैर pic.twitter.com/h8XjxDnHLa
भागलपुर में गंगा अब विकराल रूप ले रही
भागलपुर में गंगा अब विकराल रूप ले रही है. गंगा का जलस्तर सोमवार शाम 4 बजे तक खतरे के निशान के ऊपर ही रहा. गंगा फिलहाल स्थिर अवस्था में है लेकिन बाढ़ के हालात अब भी गंभीर ही हैं. भागलपुर में बाढ़ का पानी अब शहर में प्रवेश कर चुका है. कई मुहल्ले ऐसे हैं जो अब जलमग्न हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर गांवों की स्थिति अधिक बिगड़ी है. कटाव की मार भी कई जगह लोग झेल रहे हैं. भागलपुर, नाथनगर, पीरपैंती, कहलगांव, नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर के कई गांवों में लोग पानी से घिरने पर अब सुरक्षित जगह जाकर शरण ले रहे हैं. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

