21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: टापू बन गए पटना में दियारा इलाके की कई पंचायतें, घर और खेत में भी 4 फुट तक बह रहा पानी

Patna Flood: पटना में गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. दानापुर में दियारे की कई पंचायतें जलमग्न हैं और टापू जैसा नजारा बना हुआ है.

Patna Flood Photos: पटना में गंगा उफनाई हुई है. पिछले कुछ दिनों तक गंगा का पानी तेजी से बढ़ा जिससे कई इलाके डूब गए. पटना के बिंद टोली समेत दानापुर के दियारा इलाके में पानी घुसा और सैकड़ों लोगों के घर जलमग्न हो गए. किसानों और पशुपालकों के लिए मुश्किलें बढ़ गयीं जब खेतों में चार फुट तक पानी जमा हो गया. अब गंगा का पानी घट रहा है लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही. दानापुर दियारा की 7 पंचायतों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है.

पटना की नदियां अब भी डेंजर लेवल के ऊपर

सोमवार को पटना के गंगाघाटों पर जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर ही रहा. गांधीघाट और दीघा घाट पर गंगा सोमवार को दोपहर 2 बजे खतरे के निशान से ऊपर ही बह रही थी. हालांकि दोनों जगह पानी घट रहा है. हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर ही है. पुनपुन और मनेर में सोन नदी का पानी भी खतरे के निशान से ऊपर ही है. दोनों जगह पानी अब घट रहा है.

ALSO READ: Bihar Flood: गंगा का पानी घटा पर खतरा बरकरार, कोसी और गंडक भी बौराई तो ऐसे मचा हाहाकार…

10081 Pti08 10 2025 000129B
पटना का काली घाट

पटना के सात प्रखंडों में बाढ़ से हाहाकार

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सात प्रखंड अथमलगोला, बाढ़, दानापुर, मनेर, दनियावां, मोकामा और पटना सदर की 24 पंचायतें प्रभावित हुई है. करीब एक लाख की आबादी बाढ़ से अभी प्रभावित है. सामुदायिक रसोई केंद्रों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है.

09Pat 119 09082025 2 1
पटना में बाढ़

दानापुर के सात पंचायतों में टापू जैसे हालात

गंगा का पानी तेजी से बढ़ने के बाद अब दो दिन से कम हो रहा है. करीब दो फुट पानी घटनके बाद अब दानापुर के दियारे की सात पंचायतों में टापू जैसी स्थिति बनी हुई है. दियारे के निचले इलाके के लोग ऊंचे जगह शरण लिए हुए हैं.

Screenshot 2025 08 11 151203
पटना में बाढ़

अस्पताल और स्कूल पानी में डूबे

दियारा के कासीमचक पंचायत में बने नए अस्पताल के साथ ही अधिकतर सरकारी स्कूल पानी में डूबे हुए हैं. दियारे के निचले इलाके में घर और झोपड़ियों में दो से तीन फुट तक पानी घुसा हुआ है. खेतों में भी लबालब पानी भरा हुआ है. मनेर में भी बाढ़ से ऐसे ही कुछ हालात हैं. सड़कों पर पानी बह रहा है.

10Pat 155 10082025 2
पटना में बाढ़
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel