13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: गंगा का पानी घटा पर खतरा बरकरार, कोसी और गंडक भी बौराई तो ऐसे मचा हाहाकार…

Bihar Flood: बिहार में गंगा और कोसी समेत प्रमुख नदियों में उफान है. गंगा का जलस्तर घटा जरूर है लेकिन अभी भी कहीं डेंजर तो कहीं वार्निंग लेवल के ऊपर पानी बह रहा है. देखिए आज की तस्वीरें...

Bihar Flood: बिहार में गंगा, कोसी समेत प्रमुख नदियों में अब भी उफान है. बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा उफनाई हुई है. गंगा के रौद्र रूप से प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है. बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर घटने का सिलसिला जरूर शुरू हुआ है लेकिन अभी भी यहां चेतावनी बिंदु के ऊपर ही गंगा बह रही है. पटना और भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी गंगा का कहर जारी है.

बक्सर में गंगा का घट रहा पानी

बक्सर में गंगा का पानी पिछले कुछ दिनों से घट रहा है लेकिन वार्निंग लेवल से अभी भी पानी ऊपर है. पानी खिसकने से अब बदबू और सड़ांध लोगों के लिए अलग परेशानी का विषय बना हुआ है. गंगा की सहायक नदियां कर्मनाशा और धर्मावती नदी के जलस्तर में भी अब कमी आने लगी है.

ALSO READ: Kal Ka Mausam: 12 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

पटना में गंगा का जलस्तर

पटना के गंगा घाटों पर भी अब पानी कमने लगा है. गांधीघाट पर गंगा सोमवार को दिन में 1 बजे भी खतरे के निशान से ऊपर ही बह रही थी. यहां डेंजर लेवल 48.60 है जबकि गंगा का जलस्तर सोमवार को 49.67 रिकॉर्ड हुआ. वहीं दीघाघाट पर गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर 50.96 पर रिकॉर्ड हुआ. डेंजर लेवल यहां 50.45 है. मनेर में सोन नदी भी अभी खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि पानी अब कम रहा है.

10081 Pti08 10 2025 000009B 1
पटना में गंगा

भागलपुर और मुंगेर में गंगा का रौद्र रूप

भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप लगातार कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को गंगा यहां डेंजर लेवल के ऊपर ही बहती दिखी. कहलगांव में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर ही रिकॉर्ड हुआ है. मुंगेर में गंगा का पानी घट जरूर रहा है लेकिन जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

10Bha 22 10082025 6
भागलपुर में गंगा का फैला पानी

कोसी-गंडक समेत अन्य नदियों का हाल

बगहा में गंडक नदी वार्निंग लेवल से ऊपर है. यहां डेंजर लेवल के नीच पानी बह रहा है. गोपालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खगड़िया में बूढी गंडक डेंजर लेवल के ऊपर है. सुपौल के वीरपुर में कोसी नदी डेंजर लेवल के ऊपर है और पानी स्थिर है. जबकि कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी का पानी डेंजर लेवल के ऊपर ही अब भी है. यहां भी जलस्तर स्थिर है.

10Kat 24 10082025 71 C711Bha116891746 2
कटिहार में बाढ़
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel