35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के बगहा मे पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 111 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, नदी के रास्ते ला रहे थे शराब

बगहा जिले के नदी थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान हरपुर मुजौना दियारे में छिपाकर रखी गई 111 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस छापेमारी के दौरान हरपुर मुजौना दियारा में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस टीम को देख भाग निकले.

बगहा जिले के नदी थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान हरपुर मुजौना दियारे में छिपाकर रखी गई 111 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बगहा के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर पुलिस टीम के साथ शराब की बरामदगी व धंधेबाजों की गिरफ्तारी के इलाके मे लगातार छापेमारी अभियान चला रहे थे.

पुलिस छापेमारी के दौरान हरपुर मुजौना दियारा में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस टीम को देख भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब इधर-उधर जांच कीया तो पाया कि दियारा के खर-पतवार में उक्त शराब की खेप छिपा कर रखी गई है.

वहीं पास मे खेत मे काम कर रहे मजदूरों से जब पुलिस टीम ने शराब की खेप के संबंध में पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि यूपी से कुछ लोग शराब की खेप को गंडक नदी के रास्ते बेतिया के नवलपुर की ओर ले जा रहे थे. जिसमें से एक व्यक्ति संजय यादव को स्थानीय लोगों ने पहचान किया. बताया जाता है कि संजय यादव कुशीनगर जिले के बरवा थाना क्षेत्र का है जो यूपी से शराब खेप बिहार में लाकर उसे अधिक दाम पर बेचता है.

Also Read: बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें 9 से रहेंगी रद्द, किऊल के रास्ते चलेगी गया-कामाख्या एक्सप्रेस, देखे लिस्ट

इधर नदी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब यूपी पुलिस से संजय यादव के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चल की वह कई बार शराब के मामले में जेल भी जा चुका है. जिसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि इन दिनों गंडक नदी में पानी कम होने के कारण शराब के धंधेबाज मुख्य सड़क से शराब की खेप नहीं लाकर नदी के रास्ते शराब पहुंचा रहे है.

लौकरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में छापेमारी कर 24 लीटर शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी वैद्यनाथ उरांव के द्वारा चोरी छिपे शराब की बिक्री की जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस टीम को देख धंधेबाज घर छोड़ फरार हो गया. जांच के क्रम में उसके घर से उक्त शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. इस संबंध में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें