Bihar News: पश्चिम चंपारण के रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि कार बारात से लौट रही थी, तभी घने कुहासे के चलते ड्राइवर सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर को नहीं देख सका और हादसा हो गया.
बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
घटना रविवार की सुबह करीब 3 बजे बरगजवा गांव के समीप हुई. चरघरवा विशुनपुरवा निवासी इरशाद शाह (पिता: स्वर्गीय मुख्तार शाह) एक बारात में शामिल होकर कार से लौट रहे थे. रास्ते में इतना घना कुहासा था कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी ईंटों के ढेर से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इरशाद शाह की मौके पर ही मौत हो गई.
कार में सवार अन्य लोग हादसे के बाद लापता
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय कार में दो से तीन अन्य लोग भी मौजूद थे, जो बारात से लौट रहे थे. हादसे के तुरंत बाद वे सभी मौके से गायब बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है ताकि घटना के असल कारणों की पुष्टि की जा सके.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार और एसआई राजीव साफी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा भेज दिया.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और लापता युवकों का पता लगाया जा रहा है.
इरशाद शाह अविवाहित थे. परिवार में उनके दो भाई और तीन बहनें हैं. हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

